Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Kanguva बनेगी ब्लॉकबस्टर! 7 कारण की वजह से सूर्या-बॉबी की फिल्म कमाएगी करोड़ों

7 Reasons To Watch Kanguva Film: सूर्या ओर बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' 14 नवंबर 2024 के रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का देशभर में बज बना हुआ है। आइये आपको बताते हैं  फिल्म 'कंगुवा' के दिखने के 7 कारण।  

Kanguva Film
Kanguva Film

7 Reasons To Watch Kanguva Film: सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ‘कंगुवा’ कल यानी 14 नवंबर 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का रिलीज से पहले ही तगड़ा बज बना हुआ है। फिल्म ‘कंगुवा’ में सुर्या और बॉबी देओल की खूंखार एक्टिंग नजर आने वाली है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ‘कंगुवा’ के टिकट धड़ल्ले से बुक हो रहे हैं। फिल्म रिलीज से पहले ही कई सिनेमाघरों की सीट फुल हो गई हैं। फिल्म ‘कंगुवा’ क्यों देखनी चाहिए? फिल्म ‘कंगुवा’ में क्या है खास? आइए आपको फिल्म ‘कंगुवा’ को देखने के 7 कारण बताते हैं।

फिल्म ‘कंगुवा’ की कहानी

फिल्म ‘कंगुवा’ की कहानी रीबर्थ और रिवेंज पर बेस्ड है। इस फिल्म में बेस्ट एक्शन के साथ-साथ ड्रामा और इमोशन के साथ ही फुल कहानी को दिखाया गया है। एक्शन और ड्रामा के साथ ही फिल्म की कहानी आपको लास्ट तक बांधे रखेगी। इस फिल्म को सिरुथाई शिवा के डायरेक्शन में बनाया गया है।

 बेस्ट एक्शन सीक्वेंस

फिल्म ‘कंगुवा’ में एक्शन सीक्वेंस की रिलीज से पहले ही बहुत तारीफ हो रही है। इस फिल्म के बेस्ट एक्शन सीक्वेंस के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया गया था। इस कारण फिल्म का एक्शन सीक्वेंस बड़ी-बड़ी हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देता दिखाई देगा। इस एक्शन सीक्वेंस में बॉबी देओल, सूर्या के साथ भिड़ते हुए नजर आने वाले हैं।

मजेदार सिनेमेटोग्राफी विजुअल

फिल्म ‘कंगुवा’ में एक्शन सीक्वेंस के साथ-साथ मेकर्स ने सिनेमेटोग्राफी के लिए भी हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया था। इस फिल्म में नॉर्मल विजुअल को 100 गुना ज्यादा शानदार और बेहतर बनाए गए हैं। फिल्म ‘कंगुवा’ में लड़ाई और वार के शानदार सीन्स फिल्म को बेहतरीन बनाते है। एक्शन सीक्वेंस और बेहतर सिनेमेटोग्राफी के साथ इस फिल्म का मजा आफ सिनेमाघरों में ही उठा सकते हैं।

 

 

कई भाषाओं में होगी रिलीज 

फिल्म ‘कंगुवा’ सिर्फ रीजनल भाषा में ही नहीं बल्कि कई भाषाओं में रिलीज हो रही है। फिल्म ‘कंगुवा’ को हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।

सूर्या हैं फिल्म का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

फिल्म ‘कंगुवा’ में एक्टर सूर्या ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग की है। फिल्म के ट्रेलर में साफ देखने को मिला था कि  सूर्या अपने दमदार एक्शन के साथ फिल्म में अपने किरदार में फिट बैठते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘कंगुवा’ में रोल करने के लिए सूर्या ने खुद को काफी ट्रांसफॉर्म कर लिया है। सूर्या इस फिल्म में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें: ’12th फेल’ में IPS के बाद विक्रांत मैसी ‘गरीबों को तम्बाकू बेचने…’ के लिए तैयार, जाने क्या है मामला

कार्थी का कैमियो

फिल्म ‘कंगुवा’ में सूर्या के भाई कार्थी ने कैमियो किया है। कार्थी का कैमियो काफी शानदार नजर आ रहा है। इस फिल्म में कार्थी ने काफी अच्छी एक्टिंग की है।

बॉबी देओल का खूंखार विलेन रूप

फिल्म ‘कंगुवा’ में बॉबी देओल का खूंखार विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘एनिमल’ के बाद इस फिल्म में दूसरी बार बॉबी देओल को विलेन के रूप में फैंस देखने के लिए बेताब हैं। बॉबी देओल के साथ- साथ  दिशा पटानी जैसे और भी बेहतरीन स्टार्स नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: पिता के सुसाइड के 2 महीने बाद Malaika Arora देंगी श्रद्धांजलि, एक्ट्रेस ने अपनी Mental Health पर की बात

First published on: Nov 13, 2024 07:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.