TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Bollywood Celebrities Duplicate: बॉलीवुड के 7 सितारे जिनके हमशक्ल मौजूद

Bollywood Celebrities Duplicate: बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय से लेकर शाहरुख खान तक कई सुपरस्टार्स हैं  जिनके हमशक्ल मौजूद हैं। कई के हमशक्लों ने तो इंडस्ट्री में भी काम किया है। आइए जानते हैं ऐसे ही 7 स्टार्स और उनके हमशक्ल के बारे में।

Bollywood Celebrities Duplicate
Bollywood Celebrities Duplicate: कहा जाता है कि दुनिया में हमारी शक्ल के जैसे 7 हमशक्ल के लोग मौजूद होते हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय के जैसी पाकिस्तानी बिजनेस वुमेन कंवल चीमा को सामने आई हैं। ये माई इम्पैक्ट मीटर की फाउंडर और सीईओ हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसे ही बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनके हमशक्ल इस दुनिया में मौजूद हैं। आइए आपको 7 स्टार्स के हमशक्ल और स्टार्स के बारे में बताते हैं।

ऐश्वर्या राय और कंवल चीमा

ऐश्वर्या राय की सुंदरता को दुनियाभर में सराहा जाता है। पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की तरह ही पाकिस्तानी बिजनेस वुमन कंवल चीमा दिखती हैं। उन्हें ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कहा जा रहा है। उनका लुक, आवाज और स्टाइल है और लुक खासकर उनका मेकअप और हेयरस्टाइल एक्ट्रेस से काफी मिलता-जुलता लग रहा है। इसके पहले मराठी एक्ट्रेस मानसी नाईक को ऐश्वर्या राय की जुड़वां बहन बुलाया गया था। मानसी की शक्ल भी एक्ट्रेस से मिलती है।

सलमान खान और नजीम खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के जैसे ही उनके एक हमशक्ल हैं जिनका नाम नजीम खान है। शक्ल से लेकर कद काठी तक वो बिल्कुल सलमान खान की तरह लगते हैं। नदीम खान ज्यादातर एक्टर के स्टाइल और अंदाज में परफॉर्म करते हैं। सोशल मीडिया नजीम खान की फोटोज काफी वायरल होती रहती हैं। उन्हें लोग 'सलमान का डुप्लीकेट' कहकर बुलाते हैं।

शाहरुख खान और इब्राहिम कादरी

शाहरुख खान के जिगरी फैन इब्राहिम कादरी की शक्ल एकदम एक्टर से मिलती है। इब्राहिम अक्सर शाहरुख खान की स्टाइल कॉपी करके रहते हैं और फोटोशूट भी उनकी ही स्टाइल में कराते है। इनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। कई बार तो फैंस भी धोखा खा जाते हैं कि असली शाहरुख कौन है।

रणबीर कपूर और जुनैद शाह

रणबीर कपूर की हमशक्ल भी सामने आए। एक्टर की शक्ल की तरह ही कश्मीर के जुनैद शाह की शक्ल मिलती थी। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती है। रणबीर के फैंस जुनैद को 'रणबीर का क्लोन' कहने लगे थे। जुनैद का निधन हो चुका है, लेकिन उनकी फोटो अब भी लोगों के दिलों में है।

करीना कपूर और शहनाज ट्रेजरीवाला

कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर की भी शक्ल शहनाज ट्रेजरीवाला नाम की महिला से मिलती है। एक्ट्रेस और शहनाज की शक्ल के कई फीचर्स आपस में मिलते हैं। दोनों की फोटो देखकर फैंस को असलियत पहचानना मुश्किल हो जाता है। यह भी पढे़ं: Pushpa 2 Box Office Collection Day 7: ‘पुष्पा 2’ की कमाई में गिरावट के बाद भी, 650 का आंकड़ा किया पार

अमिताभ बच्चन और शशिकांत पेडवाल

अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल का से तो लगभग हर कोई मुखातिर होगा। मेगास्टार की तरह ही शशिकांत आवाज निकालते हैं और उनकी स्टाइल में फोटो शूट भी कराते हैं। शशिकांत को अक्सर कई इवेंट्स में बिग बी के हमशक्ल के तौर पर बुलाया जाता है।

ऋतिक रोशन और हसन जामन

ऋतिक रोशन के हमशक्ल हसन जामन नाम के शख्स हैं जो कि बांग्लादेश में रहते हैं। उनका लुक, स्टाइल और डांस मूव्स ऋतिक से इतने मिलते-जुलते हैं कि लोग उन्हें 'बांग्लादेश का ऋतिक रोशन' कहते हैं। यह भी पढे़ं: Anupamaa Spoiler: अनुपमा और राही की बाल-बाल बची जान, प्रेम की लव स्टोरी में आएगा नया मोड

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.