Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

बॉलीवुड के इस स्टार के साथ कैमियो कर चुके 6 हॉलीवुड सितारे, रचा था इतिहास; पहचाना कौन?

Akshay Kumar Collab with Hollywood Stars: बॉलीवुड का एक स्टार 6 हॉलीवुड सितारों के साथ कोलैब कर इंडस्ट्री में इतिहास रच चुका है। आइए आपको बताते हैं किन मूवीज में ये हॉलीवुड स्टार्स कैमियो कर ऑडियंस को चौंका चुके हैं।

Akshay Kumar Collab with Hollywood Stars: बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जो हॉलीवुड में जाकर काम कर चुके हैं। आज हम उस स्टार कि बात करने जा रहे हैं जो अपनी मूवी में 6 हॉलीवुड स्टार्स का कैमियो करा उनके साथ कोलैब कर चुका है। बॉलीवुड में ये स्टार अपने एक्शन सीन्स को लेकर काफी पॉपुलर है। बी-टाउन में उन्हें सबसे फिट सितारों में गिना जाता है। उन्हें इंडस्ट्री का खिलाड़ी कहा जाता है। जी हां हम अक्षय कुमार की बात कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कब-कब एक्टर हॉलीवुड स्टार्स के साथ कोलैब कर चुके हैं।

फिटनेस की मिसाल हैं अक्षय

अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए बेहद मशहूर हैं। अपनी मूवीज में अक्सर एक्टर को बिना किसी बॉडी डबल के एक्शन सीन्स करते हुए देखा जाता है। पिछले 3 दशक में अक्षय ने एक से बढ़कर एक मूवी दी है। एक्टर आज भी बॉक्स ऑफिस इंडिया के ‘सक्सेस काउंट एक्टर ऑल टाइम’ की लिस्ट में नंबर वन हैं। वहीं एक्टर इकलौते हैं जिनकी मूवीज में हॉलीवुड स्टार्स कैमियो कर चुके हैं।

‘ब्लू’ में काइली मिनोग

साल 2009 में आई ‘ब्लू’ मूवी में एक्टर ने ऑस्ट्रेलियन सिंगर काइली मिनोग के साथ डांस कर भौकाल मचा दिया था। ‘चिग्गी विग्गी’ गाने में काइली ने अपनी आवाज दी थी। वहीं अक्षय कुमार के साथ डांस मूव्स भी किए थे।

यह भी पढ़ें: A. R. Rahman के बैंड से कैसे जुड़ी थीं मोहिनी, पहली बार सिंगर संग लिंकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

‘सिंह इज किंग’ में स्नूप डॉग

साल 2008 में आई ‘सिंह इज किंग’ मूवी में अक्षय के साथ स्नूप डॉग नजर आए थे। अमेरिकन रैपर स्नूप डॉग ने सिंह इज किंग मूवी का टाइटल ट्रैक गाया था। अक्षय और उनके कोलैब को देख ऑडियंस भी दीवानी हो गई थी।

‘शेरा दी कॉम’ गाने में लुडाक्रिस

साल 2011 में अक्षय ने अमेरिकन एक्टर और रैपर लुडाक्रिस के साथ ‘शेरा दी कॉम’ गाने में कोलैब किया था। इस गाने में लुडाक्रिस के रैप ने तहलका मचा दिया था। वहीं अक्षय के फैन उन्हें अमेरिकन रैपर के साथ देख काफी खुश हुए थे।

‘कम्बख्त इश्क’ में दो स्टार्स का कैमियो

अक्षय साल 2009 में ‘कमबख्त इश्क’ मूवी में अमेरिकन एक्टर और फिल्म मेकर सिलवेस्टर स्टैलोन ने कैमियो किया था। वहीं इसी मूवी में अमेरिकन एक्टर ब्रैंडन राउथ का भी छोटा सा कैमियो देखने को मिला था। एक ही मूवी में दो हॉलीवुड स्टार्स को देखकर फैंस भी शॉक्ड हो गए थे।

‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में ब्रायन ली का कैमियो

साल 1996 में अक्षय कुमार की ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में अमेरिकन पहलवान ब्रायन ली ने कैमियो किया था। ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। मूवी में अक्षय ने ब्रायन ली के साथ दो-दो हाथ भी किए थे। मूवी में ब्रायन ली ने ‘द अंडरटेकर’ का किरदार निभाया था।

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan के लिए क्यों री-राइट की गई ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की स्क्रिप्ट? रोहित शेट्टी ने इंटरव्यू में बताया किस्सा

First published on: Nov 26, 2024 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.