Saturday, 13 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

50वां टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल; करण जौहर की इस मूवी को मिला 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन

Karan Johar Movie receives standing ovation: 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में करण जौहर की फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला. इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर मई 2025 में कान्स में हुआ था.

Karan Johar Movie receives standing ovation
करण जौहर की फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन (photo source- social media)

Karan Johar Movie receives standing ovation: करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’ का वर्ल्ड प्रीमियर 21 मई, 2025 को 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. जहां पर फिल्म ने काफी तारीफें बटोरी थी. अब नार्थ अमेरिका में इसका डेब्यू 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ. यहां पर फिल्म को दर्शकों से 9 मिनट तक का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. नीरज घायवान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म की टीम ने इस यादगार पल को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया.

क्या है फिल्म की कहानी?

करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें दो दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है, जो नेशनल पुलिस एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे होते हैं. फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है दोनों दोस्त अपने लक्ष्य के पास पहुंचते हैं. दोनों के लाइफ स्ट्रगल और सिस्टम के चैलेंजेस की वजह से उनकी दोस्ती में दरार आ जाती है. फिल्म में एम्बिशन, कास्ट पॉलिटिक्स और लॉयल्टी को दिखाया गया है. टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों ने फिल्म की कहानी और किरदारों की दमदार एक्टिंग को खूब सराहा है. हालांकि, फिल्म के इंडिया में रिलीज होने की डेट अभी तक सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें:Mirai से आगे निकली ये Anime Film, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही किया कमाल

इस सीरीज को भी मिला स्टैंडिंग ओवेशन?

करण जौहर की फिल्म के अलावा हंसल मेहता की अपकमिंग सीरीज ‘गांधी’ को भी 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला. इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हंसल मेहता की सीरीज का वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था. इसमें प्रतीक गांधी महात्मा गांधी का किरदार निभा रहे हैं. यह टीआईएफएफ के प्राइमटाइम स्लेट में प्रस्तुत होने वाली पहली इंडियन सीरीज है. प्रतीक गांधी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की खुशी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें:कौन हैं Ritika Nayak? जिसने फिल्म Mirai में जीता लोगों का दिल, दिल्ली से है खास कनेक्शन

First published on: Sep 13, 2025 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.