South Actresses Who Quit Acting: साउथ की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बनाई। वहीं बाद में इन एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया से ही दूरी बना ली। किसी ने फैमिली तो किसी ने पॉलिटिकल करियर चुना। आइए आपको बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी एक्ट्रेस शामिल हैं।
रंभा
रंभा फिल्म इंडस्ट्री में 100 से ज्यादा मूवीज में काम कर चुकी हैं। साल 1997 में वो सलमान खान के साथ जुड़वा में भी दिखाई दी थीं। साल 2010 में उन्होंने तमिल बिजनेसमैन इंद्र कुमार पथमनाथन से शादी की। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली को चुना और इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
यह भी पढ़ें: TOP 20 शोज में Laughter Chefs किस नंबर पर? BARC TRP में नंबर 1 से खिसका ‘अनुपमा’
संयुक्ता वर्मा
1999 में फिल्म ‘वेंदुम चिला वीट्टुकरयांगल’ से अपने करियर की शुरुआत थी। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए केरल स्टेट अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्होंने इंडस्ट्री में लगभग 18 फिल्मों में काम किया है। इसके बाद संयुक्ता ने भी एक्टिंग छोड़ परिवार को चुना। उन्होंने एक्टर बीजू मेनन से शादी की।
पार्वती जयराम
पार्वती जयराम इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रह चुकी हैं। वो कॉस्ट्यूम डिजाइनर और क्लासिकल डांसर भी रह चुकी हैं। उन्होंने साल 1992 में एक्टर जयराम से शादी करने के बाद फिल्मी दुनिया को टाटा कर दिया। उनके दो बच्चे हैं कालिदास जयराम और मालविका जयराम।
नगमा
नगमा तेलुगु, हिंदी, तमिल और भोजपुरी में अपना नाम कमा चुकी हैं। 90 के दशक में उन्होंने ऑडियंस के दिल पर राज किया है। एक्ट्रेस इसके बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और उन्होंने अपना करियर राजनीति में बनाया।
असिन
तमिल से लेकर हिंदी फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली असिन एक्टिंग में कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। वो सलमान खान के साथ रेडी मूवी में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं उन्होंने साल 2016 में शादी करने के बाद अपने एक्टिंग करियर को गुडबाय कह दिया।
यह भी पढ़ें: Exclusive: Kunal Verma को क्यों फेस करना पड़ा बिग बॉस का रिजेक्शन, अब मेकर्स को दिया बड़ा मैसेज