Most Violent Indian Movies: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक आज कल की फिल्मों में कुछ चीजे तो देखने को मिलना तो जैसे लाजमी हो गया है। एडल्ट सीन, खून-खराबा और मार-धाड़ आजकल फिल्मों में काफी मामूली बात हो गई है। रोमांटिक मूवीज में भी आपको वायलेंस देखने को मिल ही जाता है, अब साउथ के जाने-माने एक्टर नानी की अगली फिल्म में भी आपको वॉयलेंस देखने को मिलने वाला है, जिसे सेंसर बोर्ड ने भी ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है। मगर इससे पहले आप ओटीटी पर वायलेंस से भरी फिल्में देख सकते हैं, जिनके कुछ सीन आपके रोंगटे खड़े कर देंगे।
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं Yeh Hai Mohabbatein एक्ट्रेस, शादी के 4 साल बाद दी गुड न्यूज
हिट 3 को मिला ‘A’ सर्टिफिकेट
साउथ एक्टर नानी की अगली फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ 1 मई को रिलीज होने जा रही है। यह एक क्रिमिनल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आपको लड़ाई-झगड़ा और चाइल्ड अब्यूज जैसी चीजे देखने को मिलने वाली है। फिल्म में काफी वायलेंट है, जिसकी वजह से ही इसे सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है। हिट 3 से पहले आप ओटीटी पर कुछ वायलेंट मूवीज देख सकते हैं, जिनमें काफी ज्यादा खून-खराबा दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: Misha Agrawal का आखिरी वीडियो आया सामने, इमोशनल पोस्ट में छलका को-इन्फ्लुएंसर का दर्द
एनिमल
रणबीर कपूर की साल 2023 में आई फिल्म एनिमल भी अपने वायलेंस की वजह से लोगों की नजरों में आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी, लेकिन मूवी में मारपीट, खून-खराबा भी काफी देखने को मिले थे। अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स ने इस मूवी में अहम रोल निभाया था।
किल
‘किल’ को ‘मोस्ट वायलेंट और घोरियेस्ट’ फिल्म का टैग मिला है। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक सीन वायलेंस से भरे हैं, कुछ सीन तो इतने खतरनाक है जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी इस फिल्म के लीड हीरो हैं और दोनों ने शानदार काम किया है। अगर आपको किल देखनी है, तो आप इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
बदलापुर
साल 2015 में एक फिल्म आई थी, जिसका नाम ‘बदलापुर’ था। इस मूवी में रोमांटिक हीरो वरुण धवन ने अपने एक्शन अवतार से हर किसी को चौंका दिया था। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी विलेन के रोल में दिखाई दिए थे। एक्शन और वायलेंस अगर आपको पसंद है, तो आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।
गैंग्स ऑफ वासेपुर
इसके बाद मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का नाम शुमार है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं। इस फिल्म की कहानी काफी शानदार है और फिल्म में एक से बढ़कर एक स्टार मौजूद है। इस फिल्म के दो पार्ट हैं, जिसमें पिता की हत्या का बदला लेता एक बेटा दिखाई देता है।
मार्को
भारतीय मलयालम फिल्म मार्को साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में एक्शन-थ्रिलर की भरमार देखने को मिली थी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई है, लेकिन मूवी में मौजूद वायलेंस की वजह से इसे टीवी पर बैन कर दिया गया है।
यह भी पढे़ं: Misha Agrawal का आखिरी वीडियो आया सामने, इमोशनल पोस्ट में छलका को-इन्फ्लुएंसर का दर्द