अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ ने फैंस के दिलों में देशभक्ति और बलिदान की भावना के साथ अलग ही छाप छोड़ी है। इस फिल्म की शानदार सक्सेस और दर्शको के प्यार को देखते हुए अब इसके सीक्वल ‘केसरी चैप्टर 2’ को रिलीज किया गया है। लेकिन अगर आप किसी कारण से सिनेमाघरों में नहीं जा पा रहे हैं और इसी अंदाज की फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी देखना चाहते हैं। तो कई कहानियां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। जो वीरता, इतिहास और देश के लिए बलिदान की भावना को दिखाते हैं। आइए आपको ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं।
‘शेरशाह’
फिल्म “शेरशाह” अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। यह फिल्म कारगिल युद्ध के सच्चे हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी पर आधारित है। यह कहानी दिखाती है कि कैसे एक सच्चा सिपाही देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने से भी नहीं हिचकिचाता। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फिल्म में कैप्टन बत्रा की भूमिका निभाई है और उनके अभिनय को दर्शकों व समीक्षकों ने खूब सराहा है।
’21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897′
’21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897′ एक वेब सीरीज है जो सारागढ़ी की ऐतिहासिक और वीरता से भरी लड़ाई पर आधारित है, और इसे वूट या नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। यह कहानी उसी युद्ध पर केंद्रित है जिस पर फिल्म केसरी पर बनी थी, लेकिन इसमें एक नया अंदाज और गहराई है। इस सीरीज की खास बात यह है कि यह सिर्फ युद्ध पर नहीं, बल्कि हर एक सिपाही की पर्सनल जर्नी, उनके जज्बे, बलिदान को भी बारीकी से दिखाती है। हर एक सीन में भारतीय सैनिकों की बहादुरी और आत्मबलिदान की भावना झलकती है, जो दर्शकों को गौरव और प्रेरणा से भर देता है। अगर आप इतिहास, साहस और सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियों में रुचि रखते हैं, तो यह सीरीज जरूर देखनी चाहिए।
‘गुंजन सक्सेना’
‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ एक प्रेरणादायक फिल्म है जो भारत की पहली महिला फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की असाधारणॉ जर्नी पर बनी हुई है। यह फिल्म 1999 की करगिल जंग पर आधारित है। इसमें गुंजन ने न सिर्फ देश की सेवा के लिए बल्कि वायुसेना में अपने सपनों को साकार किया। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध यह फिल्म नारी शक्ति, साहस और आत्मविश्वास का प्रतीक है, जो खासतौर पर युवाओं और महिलाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक साबित होती है।
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’
साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ऐतिहासिक घटना पर उरी फिल्म आधारित है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाया है, जो इस मिशन का नेतृत्व करते हैं। फिल्म की कहानी न सिर्फ उस मिशन की रणनीति और योजनाओं को दर्शाती है। बल्कि यह भी दिखाती है कि एक सैनिक के जीवन में इमोशनल, स्ट्रगल, अनुशासन और देश के लिए बलिदान कितने मायने रखते हैं। फिल्म में “हाउ इज द जोश?” जैसा डायलॉग युवाओं में खासा लोकप्रिय हुए। यह फिल्म जरूर देखने लायक है, खासकर उन दर्शकों के लिए जो रियल इवेंट्स और देशभक्ति की कहानियों में रुचि रखते हैं।
यह भी पढ़ें: कब शुरू होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 15’? इन कंटेस्टेंट के नाम पर लगी मुहर
‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’
‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ एक प्रेरणादायक कहानी है, जो साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान घटित एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय वायुसेना की एक रनवे (एयरस्ट्रिप) पाकिस्तान की बमबारी में तबाह हो जाती है। फिर समय की कमी के चलते उसे दोबारा तैयार करना एक बड़ी चुनौती बन जाता है। ऐसे में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक (अजय देवगन) गांव की 300 से ज्यादा महिलाओं की मदद से उस रनवे को सिर्फ कुछ घंटों में फिर से चालू करने में सफल होते हैं। इस साहसी कदम ने भारतीय वायुसेना को निर्णायक हमला करने में मदद दी। फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और एमी विर्क जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
यह भी पढ़ें: L2 Empuraan OTT Release: कब और कहां देखें मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म