Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के वो 5 कंटेस्टेंट जिनका गेम वीक, फिर भी घर में बने हुए सेफ

Bigg Boss 18 के घर में कुछ कंटेस्टेंट्स का गेम प्लान काफी वीक लग रहा है। इसके बाद भी वह घर में सेफ बने हुए हैं। आइए आपको उन पांच कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हैं जो वीक होने के बाद भी इस बार के नॉमिनेशन में सुरक्षित हो गए हैं।

Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी बिग बॉस इन दिनों विवादों में बना हुआ है। घर में आए दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं। घर में कुछ कंटेस्टेंट्स का गेम स्ट्रॉन्ग है तो कुछ का गेम काफी वीक लग रहा है। गेम प्लान कमजोर होने के बावजूद भी ये कंटेस्टेंट्स सेफ बने हुए हैं। बीते एपिसोड में घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ। इसमें सात सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। वहीं कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट्स हैं जो शो में ज्यादा कुछ कर नहीं रहे हैं फिर भी इस बार के नॉमिनेशन में वह सेफ हो गए हैं और गेम में बने हुए हैं। आइए आपको उन पांच कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हैं।

चुम दरांग

चुम घर में कम बोलती दिखाई देती हैं। वहीं उनका गेम भी कुछ खास उभरकर आ नहीं पा रहा है। इसके बाद भी वो घर में सेफ बनी हुई हैं। हालांकि कई बार वह दूसरे कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाती नजर भी आती हैं, लेकिन गेम की बात करें तो गेम में उनका इन्वॉल्वमेंट कम ही है।

तजिंदर सिंह बग्गा

तजिंदर सिंह बग्गा पहले हफ्ते के बाद किसी भी मुद्दे पर बोलते नहीं दिखाई दिए। वहीं गेम में भी उनकी इन्वॉल्वमेंट काफी कम है। अगर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले तजिंदर को देखा जाए तो वह इस समय घर में सबसे वीक दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस बार के नॉमिनेशन से भी बग्गा सेफ हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: भूल भुलैया से ‘कंगुआ’ या बाजीराव से साबरमती, किसकी रिपोर्ट बेहतर?

ईशा सिंह

ईशा की बात करें तो ईशा भी कुछ खास कमाल करती नजर नहीं आ रही हैं। उन्हें बस अविनाश और एलिस के साथ ही टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। वहीं घर के मुद्दों में भी वह ज्यादा कुछ नहीं बोलती हैं। इससे साफ दिख रहा है कि उनका गेम प्लान बहुत वीक लग रहा है।

शिल्पा शिरोडकर

शो में शिल्पा काफी कंफ्यूज दिखाई दे रही हैं। वह विवियन और करण के बीच ही उलझी हुई हैं। वहीं शिल्पा घर के मुद्दों में भी बहुत कम बोलती हुईं दिखाई देती हैं। वहीं बीते एपिसोड में नॉमिनेटेड टास्क में वह कंफ्यूज दिखाई दीं। हालांकि शिल्पा नॉमिनेशन से सेफ हो गई हैं।

सारा अरफीन खान

सारा इन दिनों घर में गुम दिखाई दे रही हैं। दूसरों के मुद्दे छोड़ो वह खुद के मुद्दों पर भी बात करती नजर नहीं आती हैं। वहीं घर में उनकी आवाज भी कम ही सुनने को मिलती है। बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले सारा वीक दिखाई दे रही हैं। वहीं उनका गेम प्लान भी उभरकर सबके सामने नहीं आ पाया है।

यह भी पढ़ें: Rekha की अदाएं देख फैंस के दिल की धड़कन हुई बेकाबू, रेट्रो लुक में ‘मल्लिका-ए-हुस्न’ ने बिखेरा जादू

First published on: Nov 19, 2024 09:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.