Bigg Boss 18 Love Story: ‘बिग बॉस 18’ के शुरू हुए दो हफ्ते हो गए हैं। दो हफ्तों में घर के अंदर काफी बवाल देखने को मिला है। इन दो हफ्तों में घर के लोगों ने अपना गेम बढ़िया तरीके से खेला है। कुछ लोगों का गेम तो बिलकुल बोरिंग लग रहा है और लोग रोते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का गेम काफी तगड़ा चल रहा है। बिग बॉस के बीते दो हफ्तों में कई लोगों के बीच में प्यार पनपते हुए नजर आ रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है जब बिग बॉस के घर में लव स्टोरी देखने को मिल रही है। ‘बिग बॉस 18’ से पहले सीजन में भी कई कंटेस्टेंट के बीच प्यार पनपते हुए देखा गया है। कई लोगों ने तो शादी तक कर ली है और उन लोगों के बच्चे भी हो गए हैं। आइए आपको ‘बिग बॉस 18’ के घर में पनप रही 3 लोगों के प्यार के बारे में बताते हैं।
ईशा और अविनाश
टीवी स्टार्स अविनाश और ईशा के बीच बिग बॉस के घर में प्यार पनपते हुए देखा जा रहा है। ईशा, एलिस और अविनाश तीन लोगों को बिग बॉस के घर में हमेशा साथ में देखा जाता है। तीनों लोग एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। तीन लोगों की दोस्ती के बीच अब ईशा और अविनाश के बीच काफी प्यार की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। दोनों को कई बार घर के कोनों में बैठे हुए देखा गया है। घर में लड़ाई के बाद जब अविनाश को एविक्ट किया जा रहा तब भी ईशा को काफी रोते हुए देखा गया था। इस दौरान ईशा भी घर से जाने के लिए बिग बॉस से रिक्वेस्ट कर रही थीं। दूसरे वीकेंड के वार में जब अविनाश जेल से बाहर आए तो भी ईशा का अविनाश के प्रति झुकाव देखा गया। वीकेंड के वार में ‘ लाफ्टर शेफ’ से आई टीम से कृष्णा अभिषेक को टिप्पणी करते हुए देखा गया है।
this two girls are the real disappointment.. they’re only been seen as two assistants of #AvinashMishra
whenever they’re on screen, they keep on ego massaging Avinash only 😂show some solo game #EishaSingh & #alicekaushik it’s high time.#BiggBoss18pic.twitter.com/MOLw3Lkld6
— 𝐒𝐞𝐧𝐩𝐚𝐢🥂 (@Oyye_Senpai) October 20, 2024
चाहत पांडे और करणवीर मेहरा
‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने चाहत पांडे से बात की थी। इस दौरान एक्टर ने चाहत से उनके होने वाले लाइफ पार्टनर की खूबी को पूछा था। चाहत ने करणवीर का नाम लेकर उनके जैसे पार्टनर होने की बात बोली थी। इसके बाद करणवीर ने भी चाहत को पसंद करने की बात कही थी। इस दौरान घर के सभी लोग खुश होते हुए नजर आए थे।
Finally 😃 #Karanveer ne keh diya, #ChahatPandey main sach mai tumhe pasand karta hu .Aww ❤️ #Karanveer
Retweet 🔁 & Like ❤️ for dis jodi. #ShrutikaArjun best friend ka farz nibhate hue 💝😍#BB18#BiggBoss18onJioCinema#Biggboss18 #WeekendKaVaar #SalmanKhan𓃵 #KaranKeVeeron pic.twitter.com/TJKW4Mc3q2— Shiva (@chadhashiva) October 20, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 5 कंटेस्टेंट जिन्होंने घर में बहाए आंसू, चौथे का नाम जान आप भी कहेंगे फेक
मुस्कान बामने और शहजादा
मुस्कान और शहजादा के बीच भी दोस्ती से बढ़कर बॉन्डिंग देखा जा रही है। बिग बॉस के घर में वैसे तो मुस्कान काफी शांत स्वभाव के साथ रहती हैं। मुस्कान का गेम भी स्ट्रांग नहीं दिख रहा है। मुस्कान बेशक किसी से ज्यादा बात नहीं करती हैं लेकिन ‘अनुपमा’ की लाडली को शहजादा के साथ खुलकर बात करते हुए देखा गया है। मुस्कान ने शहजादा से इस बात को भी बोला है कि उनके साथ वो अच्छे से बात कर पाती हैं। इसके साथ ही दूसरे वीकेंड के वार में ‘लाफ्टर शेफ’ की टीम से कृष्णा अभिषेक ने भी पायल वाली बात को माजक में बोलते हुए मुस्कान और शहजादा के बॉन्डिंग की तरफ इशारा किया था।
why am i getting the vibe, this will end up in a heartbreaking one sided thing for muskan..
she is innocent, introvert and young; hope my guts prove to be wrong this time. #BB18 #BiggBoss18 #ShehzadaDhami #MuskanBamna pic.twitter.com/sc0nO0hWQe— 𝐒𝐞𝐧𝐩𝐚𝐢🥂 (@Oyye_Senpai) October 8, 2024
यह भी पढ़ें: हेमा शर्मा ने की मेरे मर्डर की प्लानिंग! पति ने वीडियो में लगाए सनसनीखेज आरोप