TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

10 करोड़ में बनी फिल्म, कमाए 50 करोड़; New Year 2025 में इस दिन OTT पर होगी स्ट्रीम

2024 blockbuster film: साल 2024 में कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें से एक फिल्म ने तो विदेश में जाकर अपने नाम का डंका बजाया है। हम आज आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका बजट कम था, लेकिन उसने कमाई शानदार की है।

All We Imagine as Light file photo
2024 Blockbuster Film: 'पुष्पा 2' और 'कल्की 2898 एडी' जैसी बड़े बजट वाली फिल्मों के बीच साल 2024 में कुछ ऐसी फिल्में भी रिलीज हुईं। जिनका बजट भले ही कम था, लेकिन मूवीज ने शानदार कमाई की। हम एक ऐसी ही कम बजट फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने न सिर्फ बेहतरीन कमाई की। बल्कि मूवी ने विदेश में भी अपने नाम का डंका भी बजवाया। यह फिल्म अब रिलीज के पूरे 5 महीने बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है, जिसका शायद मूवीज लवर्स को काफी इंतजार था। खास बात तो यह है कि पहले इसी फिल्म को ओटीटी पर प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा था, लेकिन अब वो मिल गया है और रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। यह भी पढ़ें: Sikandar से पहले इन फिल्मों में दिखे मास्क विलेन, 1 तो हुई महाफ्लॉप

कान्स में जीता सबसे बड़ा अवॉर्ड (2024 Blockbuster Film)

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की तरफ से शानदार एंट्री ली। इसके साथ ही फिल्म को ग्रैंड प्रिक्स जूरी प्राइज से नवाजा भी गया। जो इस फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है। इस फिल्म को फीमेल डायरेक्टर पायल कपाड़िया ने बनाया था, जो इस अवॉर्ड को हासिल करने वाली फर्स्ट इंडियन वुमेन डायरेक्टर बन गई हैं।

10 करोड़ के बजट में बनी फिल्म

हम साल 2024 में आई भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' (All We Imagine as Light) के बारे में बात कर रहे हैं। इस फिल्म को मेकर्स ने सिर्फ और सिर्फ 10 करोड़ के मामूली बजट के साथ तैयार किया था,जिसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी। मगर फिल्म की कहानी इस की यूएसपी है, जिसने इसे विदेश भी पॉपुलर कर दिया है। यह एक मलयालम ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी 2 नर्सों के इर्द-गिर्द घूमती है।

2025 में ओटीटी पर देगी दस्तक

कान्स ही नहीं 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को गोल्डन ग्लोब 2025 में नॉमिनेशन भी मिला है। 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' 21 सितंबर 2024 को थियेटर में रिलीज हुई थी, अब यह फिल्म पूरे 5 महीने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर नए साल 2025 में 3 जनवरी को स्ट्रीम होने वाली है। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में Karanveer Mehra को मिले 2 नए दोस्त, देख चुम-शिल्पा के उड़े होश  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.