मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म एल2-एम्पुरान का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है। रविवार को इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने जोरदार कमाई की और सलमान खान की फिल्म सिकंदर को कड़ी टक्कर दी। इस फिल्म के बारे में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान की फिल्म के आने के बाद मोहनलाल की फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि एल2-एम्पुरान की फिल्म में शनिवार के मुकाबले रविवार की कमाई में दो करोड़ रुपए का इजाफा देखा गया है। आइए देखते हैं कि दोनों ही फिल्मों ने कितनी की कमाई।
एल2-एम्पुरान डे 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
27 मार्च यानि गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एल2-एम्पुरान ने संडे को 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 60 करोड़ रुपये हो गया है। एल-एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने 21 करोड़ रुपए कमाए। दूसरे दिन 11.1 करोड़ रुपए। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 13.25 करोड़ रुपए की कमाई की।
कैसी रही पहले दिन सिकंदर की कमाई
सलमान खान की सिकंदर को 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज किया गया। पहले दिन फिल्म ने 26 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन किया, लेकिन रविवार को यह एल2-एम्पुरान से आगे निकलने में नाकाम रही। क्योंकि सलमान खान की फिल्म सिकंदर की कमाई में इसके एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी शामिल है उस मुताबिक ये मोहनलाल की फिल्म से पीछे ही रह गई है।
यह भी पढ़ें: Sikandar ने रिलीज होते ही तोड़ा ये रिकॉर्ड, पहले दिन अब तक इतना कलेक्शन
कौन किस पर भारी?
एल2-एम्पुरान न सिर्फ मलयालम में बल्कि हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज हुई है। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से बेहतरीन रिव्यू मिले हैं, जिससे इसकी कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। हालांकि, सलमान खान की सिकंदर ने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग ली, लेकिन एल2-एम्पुरान की लगातार अच्छी परफॉर्मेंस ने इसे कड़ी टक्कर दी है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है।
यह भी पढ़ें: पहले दिन की कमाई में अपनी 9 फिल्मों से पिछड़े सलमान, जानें सिकंदर का कलेक्शन