बॉलीवुड की सबसे चर्चित और हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ अपने पांचवें पार्ट के साथ फिर से दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में लौट रही है। ‘हाउसफुल 5’ का टीजर सामने आते ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। यह फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री का तड़का भी देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने वाली कौन-कौन सी 5 खास बातें हैं।
1. 18 यूनिक किरदार
‘हाउसफुल 5’ में इस बार कुल 18 कलाकार नजर आएंगे। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, नरगिस फाखरी और सौंदर्या शर्मा जैसे नाम शामिल हैं। इतनी बड़ी स्टारकास्ट अपने आप में इस फिल्म को बड़ा और मनोरंजक बनाती है। हर किरदार का एक अलग अंदाज और कॉमिक टच है, जो दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का फुल डोज साबित होने वाला है।
2. मर्डर मिस्ट्री का नया ट्विस्ट
‘हाउसफुल 5’ में इस बार फिल्म सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि थ्रिलर का फ्लेवर का भी मजा मिलेगा। कहानी एक क्रूज शिप पर सेट है, जहां एक हत्या हो जाती है और 18 में से 17 लोग बन जाते हैं संदिग्ध! मास्क पहना हुआ एक रहस्यमयी कातिल और दो पुलिस अफसरों की जांच वाला यह एंगल ‘हाउसफुल 5’ को बाकी पार्ट्स से बिल्कुल अलग और नया बनाता है।
3. नाना पाटेकर और जॉनी लीवर की धांसू एंट्री
कॉमेडी के उस्ताद माने जाने वाले नाना पाटेकर और जॉनी लीवर एंट्री ने टीजर में ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। नाना का ‘बाबा’ लुक और जॉनी की पुलिस वर्दी वाले अवतार में उनकी टाईमिंग इस बार की हंसी की डोज को कई गुना बढ़ा सकती है।
यह भी पढे़ं: कौन से धर्म को फॉलो करते हैं प्रीति जिंटा के जुड़वा बच्चे? सामने आया जवाब
4. लोकेशन और टॉप VFX
टीजर में शानदार यूरोपीयन लोकेशन, रॉयल पैलेस, और भव्य सेट डिजाइन नजर आ रहे हैं। ये इस बात का इशारा देते हैं कि फिल्म एक विजुअल ट्रीट होने वाली है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर जून 2025 इसलिए किया गया है ताकि VFX और तकनीकी स्तर पर कोई कमी न रह जाए।
5. सुपरहिट म्यूजिक और डांस नंबर्स की उम्मीद
‘हाउसफुल’ की फ्रेंचाइजी अपने म्यूजिक और डांस नंबर्स के लिए जानी जाती है। टीजर में जो बैकग्राउंड स्कोर सुनाई देता है वह काफी शानदार है जो कि पहले ही वायरल हो चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म में एक से बढ़कर एक चार्टबस्टर गाने होने वाले हैं जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएंगे। ‘हाउसफुल 5’ सिर्फ एक कॉमेडी फिल्म नहीं, बल्कि एक मल्टी-जॉनर एंटरटेनमेंट पैकेज है जिसमें हंसी, सस्पेंस, ग्लैमर और भव्यता का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा।
यह भी पढे़ं: Pushpa 2 Stampede Case में पीड़ित को 4 महीने बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, जानें अब कैसी है तबीयत?