Ahaan Pandey In Ali Abbas Next Movie: अहान पांडे ने इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है.पहली फिल्म होने के बावजूद उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी. फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा ने लीड किरदार निभाया है. इस नई जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अपनी डेब्यू फिल्म से ही सबके दिलों पर राज करने वाले अहान की अगली फिल्म का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म हुआ क्योंकि उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म साइन कर ली है.
अहान पांडे की अगली फिल्म
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक,अहान पांडे ने अपनी अगली फिल्म आदित्य चोपड़ा के साथ साइन की है.इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे.इस फिल्म में एक्शन और रोमांस का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा. हालांकि फिल्म का नाम अब तक सामने नहीं आया है. इस खबर के बाद से ही फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं.अली अब्बास ‘सैयारा’ में अहान की एक्टिंग को देखकर उनसे काफी इम्प्रेस हुए थे. उन्हें अहान को कास्ट करने का सुझाव आदित्य चोपड़ा ने दिया क्योंकि उनका मानना है कि नया चेहरा दर्शकों के लिए एक सरप्राइज होगा.’सैयारा’ की सक्सेस के बाद फैंस अहान की अगली फिल्म के लिए ज्यादा एक्साइटेड होंगे.
कब होगी शूटिंग शुरू?
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है, इसके म्यूजिक पर काम शुरू होने वाला है. उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल 2026 के फर्स्ट क्वार्टर यानी शुरू के तीन महीनों में शुरू हो जाएगी. इस फिल्म में अहान का एक नया अवतार देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि इस फिल्म से पहले आदित्य चोपड़ा और अली अब्बास जफर चार फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इन फिल्मों की लिस्ट में पहला नाम साल 2011 में आई फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ का है, इसके बाद साल 2014 में आई ‘गुंडे’, साल 2016 में आई ‘सुल्तान’ और साल 2017 में आई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’. फैंस को अब इस फिल्म के नाम और रिलीज के अनाउंसमेंट का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: OG Box Office Collection Day 4: पवन कल्याण की OG पहुंची 200 करोड़ के पार, इन 3 फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड