Saturday, 10 January, 2026

---विज्ञापन---

The Raja Saab Collection Day 2: ‘द राजा साब’ का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू, 50 फीसदी से भी कम हुआ कलेक्शन

The Raja Saab Box Office Collection Day 2: सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन तो ताबड़तोड़ कमाई की, लेकिन दूसरे दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन काफी कम हो गया. आइए जानते हैं प्रभास की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की...

The Raja Saab Box Office Collection Day 2

The Raja Saab Collection Day 2: साउथ के सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छा गए हैं. उनकी नई फिल्म ‘द राजा साब’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. प्रभास का स्टाइलिश अंदाज और फिल्म की कहानी ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है. फिल्म ने जिस हिसाब से पहले दिन कमाई की थी, उससे तो ऐसा लग रहा था कि फिल्म कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड़ तोड़ देगी, लेकिन फिल्म का दूसरे दिन कलेक्शन पहले दिन की तुलना में काफी कम रहा है. हालांकि प्रभास की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

पहले दिन ‘द राजा साब’ का कलेक्शन

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म का पहले दिन कलेक्शन काफी तगड़ा रहा. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. रिलीज डे वाले दिन फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से भी काफी अच्छी कमाई की. Sacnilk के अनुसार इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 9.15 करोड़ रुपये और उसके साथ ही रिलीज डेट वाले दिन 53.75 करोड़ का कारोबार किया. यानी एडवांस बुकिंग और पहले दिन ही कुल मिलाकर 63.90 करोड़ रुपये की कमाई हो गई.

दूसरे दिन कितनी कमाई की?

‘द राजा साब’ का पहले दिन का कलेक्श तो काफी शानदार रहा, लेकिन दूसरे दिन का कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले काफी कम रहा है. हालांकि अभी नाइट शोज बाकी हैं. Sacnilk के अनुसार, इस फिल्म ने दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों में 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि नाइट शोज में ये आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से देखें तो फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले 50 फीसदी से भी कम कमाई की है. फिल्म का कुल कलेक्शन 87.90 करोड़ रूपये हो गया है.

100 करोड़ का कलेक्शन

प्रभास के फैंस के लिए एक खुशखबरी भी है कि’द राजा साब’ ने वर्ल्डवाइड अच्छा कलेक्शन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये ये ज्यादा का कारोबार कर लिया है.

First published on: Jan 10, 2026 10:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.