Ram Setu Box Office Collection Day-2: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) को देखने के लिए फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे जो कि अब खत्म हो चुका है। फिल्म राम सेतु (Ram Setu) को सिनेमाघरों में 25 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है और अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। वहीं अब इस फिल्म के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए।
दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) ने पहले दिन लगभग 15.25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मानें तो दूसरे दिन फिल्म ने लगभग 11.40 करोड़ कमाए है जिसके हिसाब से फिल्म ने दो दिन में कुल 26.65 करोड़ का कारोबार किय है। साल की शुरुआत में बच्चन पांडे, पृथ्वीराज और अंत में रक्षा बंधन रिलीज हुई थी, लेकिन ये फिल्में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। मेकर्स को ‘राम सेतु’ से उम्मीद थी कि फिल्म पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन ज्यादा कारोबार करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यहाँ पढ़िए – Thank God BO Collection Day-2: फिल्म ‘थैंक गॉड’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, दूसरे दिन किया इतने करोड़ का कारोबार
#RamSetu declines on Day 2, but stays in double digits… Holds well at mass circuits, but major centres remain low… Biz on Thu and Fri [working days] crucial, before the weekend begins… Tue 15.25 cr, Wed 11.40 cr. Total: ₹ 26.65 cr. #India biz. pic.twitter.com/IjD53gN9iY
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2022
ये कलाकार भी अहम रोल में आ रहे नजर
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) को अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने डायरेक्ट किया है। ये एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है। सिनेमाघरों के बाद ये फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) के साथ नजर आ रही है। फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार के साथ नुसरत भरूचा नजर आ रही हैं।
यहाँ पढ़िए – Thank God BO Collection Day-3: तीसरे दिन ‘थैंक गॉड’ ने कमाए सिर्फ इतने करोड़, जानें अब तक का कलेक्शन
इस किरदार में दिख रहें खिलाड़ी कुमार
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म राम सेतु (Ram Setu) में आर्यन कुलश्रेष्ठ के किरदार में नजर आ रहे है, जबकि आर्यन की पत्नी गायत्री के किरदार में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा निभा रही हैं। वहीं जैकलीन फर्नांडिस इनवॉरेनमेंटल साइंटिस्ट के किरदार में हैं। फिल्म की कहानी ‘राम सेतु’ के पुल पर आधारित है जिसे अक्षय कुमार तलाश करते हैं। वहीं अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म ‘राम सेतु’ बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कारोबार
यहाँ पढ़िए – बॉक्स ऑफिस से जुड़ी ख़बरें