---विज्ञापन---

Box Office Collection: दूसरे दिन Ikkis ने छापे कितने करोड़, कहां पहुंचा Dhurandhar का कलेक्शन

Ikkis vs. Dhurandhar Box Office Collection: अगस्त्य नंदा-धर्मेंद्र की फिल्म 'Ikkis' और रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' ने 2 जनवरी को शानदार कमाई की.

Ikkis ने छापे कितने करोड़

Ikkis vs. Dhurandhar Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की एंटी-वॉर फिल्म 'Ikkis' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 2 दिन पूरे हो गए हैं. इन 2 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' को रिलीज हुए आज पूरे 29 दिन हो गए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 5वें हफ्ते की शुरुआत भी शानदार कलेक्शन के साथ की. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म 'Ikkis' और 'Dhurandhar' ने अब तक कुल कितने करोड़ छापे हैं?

Ikkis ने छापे कितने करोड़

Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म 'Ikkis' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 10.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं, इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 14.72% रही. जिसमें सुबह के शो में 5.75%, दोपहर के शो में 14.73%, शाम के शो में 18.06%, और रात के शो में 20.33% रही. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 12.5 करोड़ तक पहुंच गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dhurandhar: लद्दाख में टैक्स फ्री हुई रणवीर सिंह की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कोई तोड़ नहीं

---विज्ञापन---

'Dhurandhar' के 5वें हफ्ते की शुरुआत

वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' ने 29वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई की. इस शानदार कलेक्शन के साथ ही 'Dhurandhar' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 5वें हफ्ते की शुरुआत की. भारत में रणवीर की फिल्म का कारोबार 747.75 करोड़ तक पहुंच गया है. 29वें दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 17.97% रही. जिसमें सुबह के शो में 9.65%, दोपहर के शो में 20.32%, शाम के शो में 21.93%, और रात के शो में 19.99% रही.

दोनों फिल्मों की स्टार कास्ट

इसके अलावा, दोनों फिल्मों के अगर स्टार कास्ट की बात करें तो इनकी कास्ट काफी शानदार है. जहां फिल्म 'Ikkis' में अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया लीड रोल में हैं. वहीं, फिल्म 'Dhurandhar' में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी, गौरव गेरा और सौम्या टंडन लीड रोल में हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---