Housefull 5 की कमाई में चौथे दिन भारी गिरावट, जानें Thug Life का कैसा हाल?
Photo Credit- Instagram
Housefull 5 and Thug Life Box Office Collection: अक्षय कुमार की मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी मूवी 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में छाई हुई है। मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि चौथे दिन मूवी की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। वीकेंड पर मूवी की तगड़ी कमाई की गई। वहीं दूसरी ओर कमल हासन की 'ठग लाइफ' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखने को मिल रहा है। पांचवें दिन मूवी की कमाई में गिरावट देखने को मिली। आइए आपको भी बताते हैं बॉक्स ऑफिस पर दोनों मूवीज ने अब तक कितनी कमाई कर ली है?
यह भी पढ़ें: OTT पर छाई साउथ फिल्म, 5.7 मिलियन व्यूज के साथ नंबर वन, देखें टॉप 5 लिस्ट
'हाउसफुल 5' की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 'हाउसफुल 5' ने चौथे दिन 13.50 करोड़ का बिजनेस किया। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 19.78% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 8.88%, दोपहर के शो 21.54%, शाम के शो 22.44% और रात के शो 26.24% रहे। मूवी ने चार दिनों में अब तक 101 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
'ठग लाइफ' ने कितनी की कमाई?
वहीं दूसरी ओर कमल हासन की मूवी की बात की जाए तो पांचवें दिन मूवी ने सिर्फ 3.62 करोड़ का बिजनेस किया। इसकी तमिल ऑक्यूपेंसी 18.05% रही। शोज की बात करें तो सुबह के शो 14.11%, दोपहर के शो 19.53%, शाम के शो 17.99% और रात के शो 20.57% रहे। मूवी ने पांच दिनों में महज 40.15 करोड़ का ही बिजनेस किया है।
'हाउसफुल 5' की मल्टीस्टारर कास्ट
मल्टीस्टारर कास्ट मूवी 'हाउसफुल 5' को ऑडियंस ज्यादा देखने पसंद कर रही है। मूवी में अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग की काफी तारीफ हो रही है। फैंस उनकी एक्टिंग को बेहद प्यार दे रहे हैं। वहीं मूवी में अक्षय कुमार के साथ-साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और चित्रांगदा सिंह जैसे स्टार्स शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर एक्शन मूवी 'ठग लाइफ' में कमल हासन के साथ-साथ त्रिशा कृष्णन और सिलंबरासन टीआर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: Reality Shows पर Rahul Vaidya का चौंकाने वाला खुलासा, कंटेस्टेंट्स की दुखभरी कहानियों की खोली पोल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.