Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ लगा दी है। बंपर ओपनिंग लेने के बाद हर तरफ उनकी फिल्म की चर्चा चल रही है। ये वही फिल्म है, जो पिछले कई साल से अपनी रिलीज के लिए तरस रही थी। अब जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है तो पहले ही दिन फिल्म ने डबल डिजिट में कलेक्शन कर दिखाया है। हालांकि ‘हरि हर वीरा मल्लू’ राम चरण की गेम चेंजर के पहले दिन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई।
‘हरि हर वीरा मल्लू’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ को ओपनिंग डे पर दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यही वजह है कि फिल्म के कलेक्शन पर भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिखाई दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने प्रीमियर पर 12.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं रिलीज के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर 31.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 44.20 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
गेम चेंजर का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड
‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर दिखाई है लेकिन ये फिल्म राम चरण की ‘गेम चेंजर’ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, राम चरण की फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं के साथ 50 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। ये बात अलग है कि फिल्म का कलेक्शन दूसरे दिन के बाद से गिरता चला गया था। जनवरी 2025 में रिलीज हुई ‘गेम चेंजर’ ने कुल 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
यह भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu X Review: पवन कल्याण की मूवी ने किया धमाका या निकली फुस्स? जानें पब्लिक की राय
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
पवन कल्याण ने अपनी फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ से इस साल रिलीज हुई ‘छावा’ (31 करोड़), ‘सैयारा’ (21.5 करोड़), संक्रांतिकी वस्तुनम (23 करोड़), डाकू महाराज (25.35 करोड़), और कुबेरा (14.75 करोड़) के पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में पवन कल्याण के अलावा बॉबी देओल भी अहम किरदार में नजर आए हैं।