Dhurandhar Vs. Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ बॉक्स ऑफिस पर अभी तक वो कमाल दिखा पाई है. जिसकी मेकर्स उम्मीद कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ की कमाई की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 23 दिनों से ‘Dhurandhar’ ने पूरे बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है. चलिए आपको बताते हैं कि इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल कितनी कमाई की है.
नहीं कम हुईं Dhurandhar की रफ्तार
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 23वें दिन 20.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 668 करोड़ का कारोबार कर लिया है. उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. वहीं, 23वें दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 38.48% रही, जिसमें सुबह के शो में 20.54%, दोपहर के शो में 45.76%, शाम के शो में 45.34%, और रात के शो में 42.27% रही.
यह भी पढ़ें: 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने की 300 करोड़ की कमाई, बनी साल की सबसे बड़ी Blockbuster
Tu Meri Main Tera की कमाई
वहीं, दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ ने तीसरे दिन भी 5.25 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 18.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. पिछले 3 दिनों के कलेक्शन से साफ है कि फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. तीसरे दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 23.25% रही, सुबह के शो में 8.72%, दोपहर के शो में 23.74%, शाम के शो में 25.82%, और रात के शो में 34.73% रही.
‘Dhurandhar’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने भारत के अलावा वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन अपने नाम की है. ‘Dhurandhar’ ने अब तक दुनियाभर में 1026.5 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 25.25 करोड़ तक पहुंच गया है.