TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Baby John BO Collection Day 6: छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर फुस्स एटली की मूवी, जानें ‘पुष्पा 2’ से कितनी पीछे?

Baby John Box Office Collection Day 6: एटली की मूवी 'बेबी जॉन' 'पुष्पा 2' को छठे दिन भी टक्कर नहीं दे पा रही है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी की सांसे फूल गई है। आइए आपको भी बताते हैं वरुण की मूवी अल्लू अर्जुन से कितनी पीछे है?

Baby John Box Office Collection Day 6: वरुण धवन की मूवी 'बेबी जॉन' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए सिर्फ 6 दिन ही हुए हैं। सबको लगा था कि एटली की ये मूवी 'पुष्पा 2' को टक्कर दे पाएगी, लेकिन 'बेबी जॉन' अल्लू अर्जुन की मूवी को हिला भी नहीं पाई। कमाई के मामले में 'पुष्पा 2' एटली की मूवी से कहीं गुना आगे है। वहीं वीकेंड पर भी 'बेबी जॉन' कमाई को तरसती रही। क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई मूवी को पहले दिन 11.25 करोड़ की ओपनिंग मिली। आइए आपको बताते हैं कि 'बेबी जॉन' 'पुष्पा 2' से कमाई में कितनी पीछे रह गई है?

'पुष्पा 2' कितनी आगे?

'पुष्पा 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी मूवी की रफ्तार कम नहीं हुई है। वहीं 'बेबी जॉन' छठे दिन ही कम आंकड़ों में सिमट गई। एटली की मूवी ने छठे दिन 1.85 की कमाई की। वहीं अल्लू अर्जुन की मूवी ने 25वें दिन भी 15.65 की कमाई की। भारत में 'पुष्पा 2' का अब तक का कलेक्शन 1157 करोड़ हो गया है। वहीं 'बेबी जॉन' की बात करें तो 'बेबी जॉन' का अभी तक 30.50 करोड़ ही हो पाया है। यह भी पढ़ें: 10 करोड़ में बनी फिल्म, कमाए 50 करोड़; New Year 2025 में इस दिन OTT पर होगी स्ट्रीम

ओपनिंग डे की कमाई

वहीं ओपनिंग डे की कमाई की बात करें तो 'बेबी जॉन' ने 11.25 करोड़ की कमाई की। वहीं 'पुष्पा 2' ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। अल्लू अर्जुन की मूवी ने पहले ही दिन 164.25 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया। वहीं 'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले ही एटली की जवान मूवी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

'बेबी जॉन' की कास्ट

'बेबी जॉन' की कास्ट की बात करें तो मूवी में लीड रोल में वरुण धवन हैं। वहीं वरुण के साथ वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ भी हैं। जैकी श्रॉफ मूवी में विलेन का किरदार निभाकर छा गए। वहीं वरुण की एक्टिंग ऑडियंस को ज्यादा खुश नहीं कर पाई। वरुण की ये मूवी साउथ की 'थेरी' मूवी का रिमेक है, जो ऑडियंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। यह भी पढ़ें: Sikandar से पहले इन फिल्मों में दिखे मास्क विलेन, 1 तो हुई महाफ्लॉप

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.