ZHZB BO Collection Day 2: अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर फैंस में पहले से ही बहुत क्रेज था। वहीं, ये फिल्म शुक्रवार यानी 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सारा और विक्की की इस फिल्म को दर्शकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इसी के साथ अब इस फिल्म का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
फिल्म ‘Zara Hatke Zara Bachke’ ने दूसरे दिन की इतनी कमाई
एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को 7.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। इसी के साथ अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 12.74 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें- Amitabh-Jaya 50th Marriage Anniversary: अमिताभ और जया बच्चन की 50वीं सालगिरह पर बेटी ने किया विश, बताया सीक्रेट
पहले दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़
विक्की और सारा की ये फिल्म लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी है। साथ ही लोगों को ये रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बेहद पसंद भी आ रही है। वहीं, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन कर रही है। इसी के साथ अगर फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। वहीं, वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद की जा रही है।
फिल्म की कहानी
वहीं, अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो विक्की और सारा की ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान ने एक मैरिड कपल कपिल और सौम्या का किरदार निभाया है। वहीं, इस फिल्म में दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन फिर दोनों के बीच तलाक की नौबत आ जाती है और फिर यहीं से फिल्म में बेहद दिलचस्प हो जाती है।