ZHZB B.O. Collection Day 5: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म “जरा हटके जरा बचके” (Zara Hatke Zara Bachke) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 2 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 5 दिनों में ही जबरदस्त कलेक्श कर लिया है। आइए डालते हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर-
5वें दिन की इतनी कमाई (ZHZB B.O. Collection Day 5)
विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर “जरा हटके जरा बचके” (Zara Hatke Zara Bachke) आखिरकार रिलीज हो गई। जिस पल से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था फैंस को इस फिल्म का इंतजार था। अब आखिरकार फिल्म रिलजी हुईऔर बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी कर रही है। हालांकि वीकडेज होने की वजह से सोमवार और अब मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने अपनी रीलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 3.87 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 30.60 करोड़ रुपये हो गया है।
फैंस को पसंद आ रही केमेस्ट्री (Zara Hatke Zara Bachke BO Collection Day 5)
विक्की कौशल और सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) आखिरकार रिलीज हो गई और रिलीज के महज 5 दिन के अंदर ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर डाली है। इससे साफ है कि फैंस को सारा-विक्की की जोड़ी बेहद पसंद आई है। यह पहली बार था जब दोनों स्टार्स साथ में नजर आने वाले थे और उनकी केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। थिएटर में फैंस विक्की की एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं।
मल्टी स्टारर है फिल्म (ZHZB Starcast)
वहीं, अगर इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान ने लीड रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इनके अलावा फिल्म में ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं।