Zara Hatke Zara Bachke BO Collection Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके आखिरकार थिएटर में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को रिलीज हुए एक दिन भी हो गया है। पिछले काफी वक्त से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं। अब ऐसे में डालते हैं जरा हटके जरा बचके के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर-
फैंस में दिख रहा क्रेज (Zara Hatke Zara Bachke BO Collection Day 1)
सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा था। जिस पल से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था उसी पल से फैंस इसकी रिलीज का वेट कर रहे थे। अब आखिरकार फिल्म रिलीज हो गई है और फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आकंड़े भी सामने आ गए हैं।
#ZaraHatkeZaraBachke takes off on Day 1… Silences naysayers and pessimists, who had predicted [below] ₹ 2 cr start… Got a boost due to Buy-1-Get-1 free ticket offer + affordable ticket pricing, which has given its biz the required push… Fri ₹ 5.49 cr. #India biz.
The… pic.twitter.com/tFhk996o6Y
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 3, 2023
5 करोड़ का आकंड़ा किया पार
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार फिल्म जरा हटके जरा बचके ने पहले दिन धुआंधार कमाई करते हुए अपने खाते में पूरे 5.49 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं। हालांकि लोगों को फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से इतनी उम्मीद नहीं थी लेकिन फिल्म ने उम्मीद से कहीं बढ़कर काम किया है। कई लोगों का अनुमान था कि ये फिल्म पहले दिन करीब 2 करोड़ रुपये की रेंज में कारोबार करेगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। फिल्म को बेहतरीन एडवांस बुकिंग मिली थी। जिसके जरिए ही फिल्म कथित तौर पर करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई हासिल कर चुकी थी।
मल्टी स्टारर है फिल्म
आपको बता दें कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुख़र्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। बता दें कि ये पहली बार है जब विक्की कौशल और सारा अली खान साथ में स्क्रीन पर नजर आए हैं।