Yami Gautam and Emraan Hashmi Movie Haq Trending On OTT: ओटीटी पर इन दिनों यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ तहलका मचा रही है. ओटीटी पर इसका जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. जहां अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. बता दें कि इस फिल्म में यानी की एक्टिंग की बॉलीवुड सेलेब्स भी तारीफ कर रहे हैं. कियारा आडवाणी से लेकर संजय कपूर तक ने यामी गौतम की एक्टिंग को फिल्म की तारीफ की है. दरअसल यह फिल्म न्याय की एक ऐसी लड़ाई है, जिसने इतिहास बदल दिया.
नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 का पायदान
2 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘हक’ को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. बता दें कि बहुत कम समय में इस फिल्म ने ओटीटी पर जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. वहीं इस फिल्म ने हुमा कुरैशी की ‘सिंगल सलमा’ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘रात अकेली है 2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़कर नंबर 1 का स्थान हासिल किया है. आईएमडीबी (IMDb) की रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को 8.3 की शानदार रेटिंग मिली है.
शाह बानो केस से प्रेरित कहानी
फिल्म की कहानी 1985 के मशहूर शाह बानो बेगम केस पर आधारित है. इस फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम ने ‘शाजिया बानो’ का रोल किया है, जिसे उसका पति (इमरान हाशमी) छोड़ देता है. वहीं इसके बाद फिल्म में दिखाया गया है कि शाजिया अपने और अपने बच्चों के हक और गुजारा भत्ते के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है. यही की यह फिल्म महिलाओं के अधिकारों और आत्मसम्मान की एक इमोशनल और प्रेरणादायक कहानी है.
बॉलीवुड सितारों ने की जमकर तारीफ
फिल्म की सफलता को देखते हुए बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने यामी की परफॉर्मेंस को अमेजिंग बताया. वहीं अंकिता लोखंडे ने भी फिल्म के विषय और एक्टिंग की सराहना की है. इसके अलावा संजय कपूर जैसे सितारों ने भी इस फिल्म को बेहतरीन बताया है.
सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर सफलता
हालांकि यह फिल्म पिछले साल 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि ओटीटी पर इस फिल्म को कहीं ज्यादा ऑडियंस मिल रही है. सुपर्ण वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की ओटीटी पर हर कोई तारीफ कर रहा है.