Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

बॉलीवुड पर चढ़ा वर्ल्ड कप का खुमार, सोनू सूद से लेकर रवीना टंडन तक IND vs AUS World Cup फाइनल के लिए एक्साइटेड

World Cup Final 2023: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल वर्ल्ड कप मैच खेला जाने वाला है, इस बात से बॉलीवुड सेलेब्स खासे उत्साहित हैं।  

World Cup Final 2023, Raveena Tandon, Sonu Sood, Ind Vs Aus World Cup Final 2023, World Cup 2023

World Cup Final 2023: जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 (World Cup Final 2023) फाइनल का क्रेज हर पल बढ़ता ही जा रहा है। आम से लेकर खास तक सभी बेहद एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि फाइनल संडे वाले दिन हो रहा है, ऐसे में लोगों का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है। इस लिस्ट में बॉलीवुड भी सबसे आगे दिखाई दे रहा है। संडे को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच के लिए उत्साह इतना ज्यादा है कि देखते ही बन रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स ने जीत से पहले ही बधाइयां देनी शुरु कर दी है।

सोनू सूद  (World Cup Final 2023)

एक्टर सोनू सूद ने एएनआई से बात की और कहा, “टीम इंडिया को अग्रिम बधाई…मुझे पता है कि जब ऐसे शानदार खिलाड़ी फाइनल में आते हैं, तो जीत निश्चित है। पूरा देश, 140 करोड़ लोग आपकी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

सीधे हृदय से की गई प्रार्थना अनुत्तरित नहीं रहती। टीम इंडिया, शुभकामनाएं…”

अरुण गोविल

राम के किरदार में लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर अरुण गोविल ने भी फाइनल मैच को लेकर अपना उत्साह दिखाया है। उन्होंने कहा, ”विश्व कप सीरीज में अन्य टीमों को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार 10 मैच जीते। मुझे उम्मीद है और मैं फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल करना चाहता हूं।’ पूरी टीम को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। “

पुलकित सम्राट

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट ने कहा, “बेशक!! कल राष्ट्रीय अवकाश है! और रात को पूरा भारत सड़कों पर जश्न मनाने वाला है क्योंकि भारत विश्व कप फाइनल जीतेगा! 140 करोड़ भारतीय आपके साथ हैं, हमारी आशाएं भी हैं, प्रार्थना भी हैं। आप लोग बस अपना खेल खेलें और मैदान पर जश्न मनाएं!”

रवीना टंडन

एक्ट्रेस रवीना टंडन भी फाइनल मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, उन्होंने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, “टीम इंडिया को शुभकामनाएं। लहरा दो तिरंगे। इसे ले जाओ। जय हिंद जय भारत।”

नुसरत भरूचा

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने भी अपने उत्साह को दिखाते हुए कहा,  “यह विश्व कप फाइनल है, हर किसी की तरह मैं भी मैच को लेकर बेहद उत्साहित हूं। विश्व कप में अब तक भारत ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है. वे सामान्य रनों से नहीं बल्कि 100 या 150 रन बनाकर जीते. गेंदबाजी शीर्ष स्तर की है. मोहम्मद शमी ने मैचों में 5-6 विकेट लिए. मुझे इस पूरी टीम पर इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता। सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम. हम विश्व कप ट्रॉफी जीतेंगे।”

आज होगा फाइनल  (World Cup Final 2023)

पता हो कि, बुधवार को न्यूजीलैंड 70 रनों से हराकर इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। आज मेन इन ब्लू रविवार को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा जिसको लेकर लोगों में उत्साह देखने के लायक है।

First published on: Nov 19, 2023 08:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.