Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

Akhil Mishra Death: फिल्मी है Akhil Mishra की लव स्टोरी, जानिए कौन हैं एक्टर की वाइफ Suzanne Bernert?

Akhil Mishra wife Suzanne Bernert: आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन का रोल निभाने वाले एक्टर अखिल मिश्रा का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय से हर किसी को इंप्रेस किया है। अखिल ही नहीं उनकी वाइफ भी टीवी सीरियल […]

Akhil Mishra wife Suzanne Bernert
pic credit: instagram

Akhil Mishra wife Suzanne Bernert: आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन का रोल निभाने वाले एक्टर अखिल मिश्रा का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय से हर किसी को इंप्रेस किया है। अखिल ही नहीं उनकी वाइफ भी टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है। अखिल की अचानक मौत से उनकी दूसरी वाइफ सुजैन बर्नर्ट को गहरा सदमा लगा है। सुजैन ने भी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है और वो विदेशी मूल से हैं। चलिए बताते हैं कौन है सुजैन बर्नर्ट।

यह भी पढ़ें: दुखद: नहीं रहा 3 Idiots का यह एक्टर, बेहद ही दर्दनाक तरीके से हुई मौत

जानिए कौन हैं सुजैन बर्नर्ट

अखिल मिश्रा ने विदेशी मूल की सुजैन बर्नर्ट से साल 2009 में शादी रचाई थी। जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन बैले डांसर और लावणी भी कमाल की करती हैं। 40 साल की सुजैन एक्टर की दूसरी वाइफ हैं और वो जर्मनी मूल की होने बावजूद इंग्लिश, हिंदी और मराठी भी बोलती हैं। सुजैन ने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है और उन्होंने अपनी एक्टिंग से कम ही समय में ही छोटे पर्दे पर अपनी खास पहचान बना ली थी। सुजैन को सोनिया गांधी के रोल में दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

लव स्टोरी है बड़ी दिलचस्प

बता दें कि अखिल मिश्रा और सुजैन बर्नर्ट की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है। सुजैन बर्नर्ट को थियेटर का बहुत शौक है और इसी सिलसिले में वो पहली बार अखिल से मिली थीं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उनसे पहली बार मिलते ही मुझे ये फील हो गया था कि हमारे बीच कुछ खास है। जब हमने शादी के फैसले के बारे में सबको बताया था तो किसी को इस बात पर हैरानी नहीं हुई थी। बस हमने ही अपने प्यार को पहचानने में देर की थी। बाकि सबको पहले से ही पता था कि ये एक दिन होना ही है।

फिल्मी थी फर्स्ट किस

अपनी शादी के बारे में बताने के साथ ही सुजैन ने अपनी और अखिल की पहली किस का भी एक इंटरेस्टिंग किस्सा बताया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी फर्स्ट किस बहुत फिल्मी थी। सुजैन ने बताया कि उन दोनों ने ऑटो में फर्स्ट टाइम किस किया था। सुजैन और अखिल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपनी कई फोटोज और वीडियोज शेयर करते थे। दोनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश थे और अचानक एक्टर की मौत से उनकी वाइफ का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

First published on: Sep 21, 2023 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.