Mamata Banerjee Rakshabandhan Celebrate With Amitabh Bachchan: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इन दिनों भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई शहर में हैं। इस दौरान उन्होंने 30 अगस्त यानी बुधवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उनके घर जलसा में जाकर मुलाकात की। रक्षाबंधन के मौके पर ममता ने अमिताभ को राखी भी बांधी और उनके पूरे परिवार के साथ इस दिन को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए फोटो भी खिचवांई।
पूरी बच्चन फैमिली से की मुलाकात (Mamata Banerjee Rakshabandhan Celebrate With Amitabh Bachchan)
ममता बनर्जी ने न सिर्फ अमिताभ बच्चन को राखी बांधी बल्कि उनके पूरे परिवार के साथ मुलाकात की और अच्छे से फोटो भी खिचवांई। मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए, उनकी पार्टी इंडिया तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने लिखा, ‘आज, माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती @ममताऑफिशियल ने श्री @SrBachchan और श्रीमती जया बच्चन से उनके परिवार के साथ मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने उनके बहुमूल्य समय के लिए उन्हें तहेदिल से धन्यवाद दिया और उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। यात्रा की कुछ झलकियां।’
Today, Hon'ble CM Smt @MamataOfficial met Mr. @SrBachchan and Mrs. Jaya Bachchan along with their family at their residence in Mumbai.
She wholeheartedly thanked them for their precious time and wished them luck in all their future endeavours.
Few glimpses from the visit 👇 pic.twitter.com/MxgcoKi95B
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) August 30, 2023
जया बच्चन और ममता बनर्जी ने एक दूसरे पर लुटाया प्यार
साझा की गई एक फोटो में आप देख सकते हैं कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अपने घर आईं ममता बनर्जी को बड़े प्यार से गले लगाया। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को त्यौहार की बधाई भी दी। ममता ने अमिताभ और जया के अलावा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), आराध्या बच्चन, श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा के साथ भी फोटो क्लिक करवाई।
#WATCH | Mumbai: West Bengal CM Mamata Banerjee speaks on her meeting with Bollywood actor Amitabh Bachchan at his residence.
"I am happy today. I met 'Bharat Ratan' of India Amitabh Bachchan (Mamata Banerjee called Bollywood actor Amitabh Bachchan Bharat Ratan) and also tied… pic.twitter.com/qoTsYbJVFH
— ANI (@ANI) August 30, 2023
आप देख सकते हैं कि वो सभी रंग-बिरंगे एथनिक परिधानों में दिखाई दे रहे हैं। पपराज़ी के लिए पोज देते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है।
भाई को ममता ने दिया दुर्गा पूजा का निमंत्रण (Mamata Banerjee Rakshabandhan Celebrate With Amitabh Bachchan)
रक्षाबंधन के मौके पर अमिताभ बच्चन से मुलाकात करने के बाद ममता ने राखी का त्यौहार भी मनाया। इसके बाद बच्चन परिवार से मुलाकात करने के बाद ममता ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘मैं आज खुश हूं। मैंने भारत के भारत रत्न अमिताभ बच्चन से मुलाकात की और उन्हें राखी भी बांधी।
#WATCH | Mumbai: West Bengal CM Mamata Banerjee arrives at Bollywood actor Amitabh Bachchan's residence to tie him rakhi pic.twitter.com/PskjNbf6OY
— ANI (@ANI) August 30, 2023
मुझे यह परिवार पसंद है। वे भारत में नंबर एक परिवार हैं और उनका बहुत योगदान भी है…मैंने उन्हें दुर्गा पूजा और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया।’