‘The Kashmir Files’ को खतरनाक बताने पर Naseeruddin Shah पर आग बबूला हुए Vivek Agnihotri, बोले- ‘उन्हें आतंकवाद से प्यार…’
pic credit: Google
Vivek Agnihotri On Naseeruddin Shah: ‘द कश्मीर फाइल्स’ से बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) एक बार फिर दर्शकों के लिए अपनी अगली इंस्पायरिंग स्टोरी के साथ शानदार कमबैक करने के लिए तैयार हैं। विवेक की मच अवेटेड फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है लेकिन इसी बीच डायरेक्टर की चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक बार फिर खबरों में छाई हुई है। कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर बेस्ड इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया, हालांकि इसे काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor का शॉकिंग खुलासा! क्यों कपूर खानदान की बहू-बेटियों ने नहीं किया फिल्मों में काम, पापा रणधीर को लेकर भी कह दी ये...
क्या बोले थे नसीरुद्दीन (Vivek Agnihotri On Naseeruddin Shah)
वहीं, अब एक बार फिर दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने द कश्मीर फाइल्स पर निशाना साधा। एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा, "आप जितने ज्यादा अंधराष्ट्रवादी होंगे, उतने ही लोकप्रिय हो जाएंगे, क्योंकि यही देश को चला रहे हैं। मुझे ये बात कचोटती है कि आज 'द कश्मीर फाइल्स' और 'गदर 2' जैसी फिल्में बहुत लोकप्रिय हैं। उधर सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता की फिल्में हैं, जो सच दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें कोई नहीं देखता। जरूरी बात ये है कि ये फिल्मकार निराश नहीं होते और सच्ची कहानियां कहते रहते हैं।" नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के इस कॉमेंट के बाद विवेक भी कहा चुप बैठने वाले थे।
नसीरुद्दीन शाह पर विवेक का पलटवार
वहीं नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के कॉमेंट के बारे में बॉलीवुडलाइफ से बात करते हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कहा, "मुझे यकीन है कि उन्हें ऐसी फिल्में पसंद हैं, जो भारत की आलोचना करती हैं। कुछ लोग जीवन में निराश होते हैं। वे हमेशा नकारात्मक खबरों और नकारात्मक चीजों पर विश्वास करते हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि नसीर भाई को क्या पसंद है? मैं उनकी एक्टिंग का फैन रहा हूं और उन्हें फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' में भी मैंने इसलिए लिया था, लेकिन अब वो इस तरह की बातें कर रहे हैं। शायद वो बहुत बूढ़े हो गये है या शायद वो लाइफ में बहुत निराश हैं"
आतंकवादियों से प्यार: विवेक
विवेक ने आगे कहा कि, "मैं उनकी एक्टिंग का फैन रहा हूं और उन्हें फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' में भी मैंने इसलिए लिया था, लेकिन अब वो इस तरह की बातें कर रहे हैं। शायद वो बहुत बूढ़े हो गये है या शायद वो लाइफ में बहुत निराश हैं। शायद नसीर भाई को आतंकवादियों का समर्थन करना पसंद है, मुझे नहीं। मुझे इसकी भी परवाह नहीं है कि नसीर ने क्या कहा, क्योंकि मैं आतंकवाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता। शायद उन्हें आतंकवादियों से प्यार है।"
उनको क्या समस्या (Vivek Agnihotri On Naseeruddin Shah)
इतना ही नहीं विवेक (Vivek Agnihotri) ने शाह के बारे में बात करते हुए इस बारे में भी अफसोस जताया कि कैसे लोग फैक्ट्स को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। डायरेक्टर ने कहा, “मुझे नहीं पता कि 'द कश्मीर फाइल्स' से उन्हें क्या परेशानी है। अगर वो कहते हैं कि कश्मीरी हिंदुओं का कोई नरसंहार नहीं हुआ तो मैं समझ जाऊंगा वरना मुझे नहीं पता कि वो नरसंहार पर पर्दा क्यों डालना चाहते हैं। वो एक बुद्धिमान शख्स हैं, वो नरसंहार से इंकार करने वाले नहीं लगते हैं। अगर वो इससे इंकार करते है तो मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं।''
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.