Neha Bhasin Birthday Celebration: ‘बिग बॉस 15’ से फेम हासिल करने वालीं बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने गुरुवार रात अपना 40वां प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया है। उनकी बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत से लोग शामिल थे। उनकी प्री-बर्थडे पार्टी बहुत जबरदस्त रही लेकिन सोशल मीडिया पर उनका डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेहा भसीन टेबल पर धमाकेदार डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं।
और पढ़िए –Drishyam 2: फुल HD वर्जन में लीक हुई ‘दृश्यम 2’, यहां से करें डाउनलोड
टेबल पर डांस करती नजर आईं नेहा
नेहा भसीन आज शुक्रवार को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनकी प्री बर्थडे पार्टी भी काफी रंगीन रही। पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से उनके बहुत से फ्रेंड्स आए थे। इस पार्टी में रश्मि देसाई, राजीव अदातिया, उमर रियाज और हिमेश रेशमिया भी शामिल थे। नेहा ने अपनी बर्थडे पार्टी में दोस्तों के साथ मिलकर केक काटा और फिर टेबल पर चढ़कर जबरदस्त डांस भी किया। नेहा के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग नेहा का ये डांस देख कर हैरान हो गए हैं, और सोशल मीडिया पर बस उनके डांस के ही चर्चे हो रहे हैं।
#NehaBhasin 💃🕵️❤️❤️ @viralbhayani77 pic.twitter.com/FTiK6f6wx0
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) November 18, 2022
व्हाइट कलर की ड्रेस में स्टनिंग लगीं नेहा
वीडियो में नेहा व्हाइट कलर के ब्रालेट ब्लाउज के साथ मैचिंग शीयर थाई-हाई स्लिट स्कर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं। इस आउटफिट में नेहा बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं। इसके अलावा उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नेहा अपनी दोस्त रश्मि देसाई के साथ ‘आज ब्लू है पानी-पानी’ गाने पर डांस कर रही हैं। नेहा की पार्टी में रश्मि देसाई भी अपने सिजलिंग लुक से फैंस को मदहोश कर रही थीं। ब्लैक स्लिट टाइट ड्रेस में रश्मि का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
और पढ़िए –Sunny Leone Latest Photos: सनी लियोनी का कातिलाना लुक, तस्वीरें देख फैंस फिदा
Finally Umar n rashami in Same frame!!! #UmRashJivHa dancing all together in same frame ❤️🔥🔥🔥 #UmarRiaz #RashamiDesai #RajivAdatia #NehaBhasin #UmarArmy #Rashamians #UmRash pic.twitter.com/o2giUT8i7R
— MannyBoy (@MannyyBoy) November 17, 2022
यूजर्स कर रहे हैं नेहा को ट्रोल
वीडियो में नेहा जिस तरह से स्टेज पर डांस कर रही हैं लोगों को वो बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स उनके डांस की तुलना बार की डांसर्स से कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेन्ट करते हुए लिखा, ‘डांस करने से पहले कपड़े तो ढ़ंग के पहन लेतीं’। दूसरे यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा, ‘शर्म करो,तुम वैसे ही मुझे पसंद नहीं हो ऊपर से ये सब करके और बुरी लगती हो। पता नहीं तुम्हारे पैरेंट्स ये सब देखकर कैसे रिएक्ट करते होंगे।’
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें