Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

शाहरुख की ‘जवान’ के लिए विजय ने वसूली मोटी रकम, सुनकर रह जाएंगे दंग

Vijay Sethupati Fees In Jawan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस में हाई बज बना हुआ है। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है तभी से फैंस में फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले खबर आई […]

Vijay Sethupati Fees In Jawan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस में हाई बज बना हुआ है। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है तभी से फैंस में फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इस फिल्म में विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) नजर आएंगे लेकिन क्या आप जानते है उन्होंने इस फिल्म में के लिए कितनी मोटी रकम वसूली है?

यहाँ पढ़िए शुभमन गिल को डेट कर रही हैं सारा अली खान? डिनर डेट पर हुए स्पॉट

‘जवान’ में विजय सेतुपति ने ली इतनी फीस

Trending news: Is Vijay Sethupathi charging a hefty amount for Shah Rukh Khan's 'Jawan'? You will also be surprised to hear the fees! - Hindustan News Hub

एक रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें पता चला है कि, इस फिल्म और अपना दमदार किरदार निभाने के लिए विजय सेतुपति ने 21 करोड़ रुपये चार्ज (Vijay Charged Fees) किए है जो कि एक बड़ी रकम है। कहा जा रहा कि वो इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और इसी को देखते हुए उन्होंने इतने करोड़ की डिमांड की। आपको बता दें, ऐसा पहली बार है जब शाहरुख और विजय एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।

विजय निभाएंगे ये किरदार

खबर आई थी कि, शाहरुख खान की जवान में विजय सेतुपति (Vijay Sethupati Negative Role) एक नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। और वो किसी अन्य तेलुगू प्रोजेक्ट में ऐसी भूमिका नहीं निभा रहे हैं जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा है।’ कहा जा रहा हैं कि इस फिल्म में विजय सेतुपति बॉलीवुड के किंग यानी की शाहरुख खान को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई देंगे।

यहाँ पढ़िए – 

जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Vijay Sethupathi charged this much fees for Shah Rukh Khan Jawan atlee nayanthara tmopp

इस एक्शन फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) भी नजर आएंगी। वहीं फिल्म में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) दिखाई देंगे। बता दें, शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ का एलान रेड चिलिज एंटरटेनमेंट ने किया था और ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 30, 2022 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.