Video: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का नाम इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है। विक्की आज बॉलीवुड के दमदार एक्टर में गिने जातें हैं। विक्की की एक्टिंग लोगों का दिल छू लेती है। एक्टर की फिल्मों का फैंस को हमेशा ही इंतजार रहता है और अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका दमदार स्टाइल देखने को मिल रहा है। दरअसल, विक्की कौशल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो कैजुअल लुक में नजर आए।
यहाँ पढ़िए – मॉडलिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई, इस फिल्म से रातों-रात बनी हीरोइन
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विक्की कौशल
इस वीडियो को विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें आप देख सकते है को वो ऑल ब्लैक लुक में दिख रहे हैं और उन्होंने कैप भी लगा रखी है। इतना ही नहीं एक्टर का स्वैग देखना वाला है। इस वीडियो को देखकर फैंस उनके स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें, विक्की की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि उनकी एक झलक के लिए फैंस बेताब रहते है।
ब्लैक लुक में एक्टर का दिखा ‘स्वैग’
कमेंट सेक्शन की बात करें तो, एक यूजर ने कमेंट करते हुए ‘Swag’ लिखा। इसी के साथ एक यूजर ने विक्की को ‘He Is Love’ कहा। ऐसे हजारों फैंस हैं जो उनपर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। इतना ही नहीं महज कुछ ही देर में इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल गए और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। विक्की का हर वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा जाता है और यही वजह है कि वो आज लाखों लोगों के दिलों में अपनी एक जगह बना चुके हैं।
यहाँ पढ़िए – नोरा फतेही ने दिखाया जलवा, अंदाज देख फैंस की उड़ी नींदें
इन फिल्मों में दिखेंगे विक्की
आपको बता दें, विक्की कौशल जल्द ही ‘सैम बहादुर’ में नजर आएंगे जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल में नजर आएंगी। इसी के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ में दिखेंगे जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। वहीं फैंस एक बार फिर विक्की को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें