Ranbir Kapoor Shraddha Kapoor : बॉलीवुड एक्ट्रेस रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी है। इसके चलते स्पेन पहुंचें हैं। स्पेन में रणबीर कपूर अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी हैं। श्रद्धा और रणबीर स्पेन में उनकी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से रणबीर और श्रद्धा का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) नदी में शर्टलेस नजर आ रहे हैं, जहां उनके साथ श्रद्धा कपूर भी हैं। शर्टलेस होकर रणबीर, श्रद्धा के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। रणबीर-श्रद्धा के साथ फिल्म के क्रू मेंबर्स को भी देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये वायरल वीडियो लव रंजन की फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग की है।
और पढ़िए – Brahmastra: रणबीर कपूर को मिला इस साउथ सुपरस्टार का साथ, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आएंगे नजर!
और पढ़िए – Shama Sikandar Bikini Look: बिकिनी पहन पूल में उतरी शमा सिकंदर, बढ़ा दिया सोशल मीडिया का पारा
इससे पहले रणबीर-श्रद्धा का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों स्पेन की सड़कों पर धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे थे। ऐसा पहली बार है जब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पर्दे पर साथ दिखाई देने वाली है। लव रंजन के निर्देशन में बन रही फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इसमें बोनी कपूर रणबीर के पिता का रोल निभाएंगे, वहीं इसमें डिंपल कपाड़िया भी नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए बोनी कपूर एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा ये भी पहली बार होगा जब रणबीर और श्रद्धा किसी फिल्म में साथ में नजर आएंगे।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें