Janhvi Kapoor Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ (Mili) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ये पहली फिल्म है जिसमें जान्हवी अपने पापा बोनी कपूर के साथ काम कर रही हैं। वहीं जान्हवी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव हैं, और एक से बढ़कर एक पोस्ट कर फैंस को विजुअल ट्रीट देती नजर आ रही हैं। जान्हवी का लेटेस्ट वीडियो फैंस के दिलों पर कहर बरपा रहा है।
यहाँ पढ़िए – Trailer Review: ‘भेड़िया’ का ट्रेलर जारी होते ही ‘आदिपुरुष’ पर फिर भड़के फैंस, वीएफएक्स की उड़ाई धज्जियां
जान्हवी कपूर ने मारी आंख
जान्हवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए खुद का एक सिजलिंग वीडियो (Janhvi Kapoor Video) साझा किया है। इस क्लिप में डीवा ब्लैक कट-आउट बॉडीकॉन ड्रेस में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्हें फोटोशूट के दौरान आंख मार फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाते देखा जा रहा है। एक्ट्रेस का हर एक पोज और अंदाज दिल जीतने वाला है।
लुक से बनाया फैंस को दीवाना
जान्हवी कपूर ने बॉडीकॉन ड्रेस के साथ कर्ली बाल और डार्क लिपस्टिक के साथ आई-लाइनर लगा अपने लुक को कम्पलीट किया है। वहीं, इस क्लिप को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,’ब्लोअर ने वास्तव में मेरे वाइब को अंत में मार दिया।’ एक्ट्रेस का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और इसे कुछ ही देर के अंदर इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 6 लाख 81 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट सेक्शन में बेहतरीन रिएक्शन दे रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – Guess Who: इस एक्टर ने 8 साल की उम्र में किया था माइकल जैक्सन के गाने पर डांस, आज हैं ‘डांस गुरु’
फैंस ने दिए शानदार रिएक्शन
जान्हवी कपूर के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’मैम आपने आग लगा दी।’ दूसरे ने लिखा,’अमेजिंग वीडियो, दिल खुश हो गया।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी जान्हवी को ग्लैमरस, सिजलिंग, स्टनिंग, गॉर्जियस और खूबसूरत बता हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे गए हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें