विक्की कौशल ने शुरू की ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग, एक्टर का दिखा दमदार लुक
Sam Bahadur Shooting Video: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज बड़े एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है और यही वजह है कि आज बड़े-बड़े डायरेक्टर उनको अपनी फिल्म में कास्ट कर रहे है। वहीं अब वो जल्द ही फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) में नजर आने वाले है जिसे लेकर फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही हैं।
और पढ़िए – Song Out: खत्म हुआ इंतजार, रिलीज हुआ फिल्म ब्रह्मास्त्र का ‘देवा-देवा’ सॉन्ग
फिल्म की शूटिंग का (Sam Bahadur Shooting Video) वीडियो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो फिल्म की कहानी और शूट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उनके साथ क्रू-मेंबर्स भी दिखाई दे रहे हैं। शूटिंग के पहले दिन की शुरुआत करते हुए निर्माताओं ने ये वीडियो जारी किया जिसे फैंस बार-बार देख रहे हैं। इस वीडियो के आखिरी में विक्की कौशल का दमदार लुक देखने को मिल रहा है जो कि इस वक्त इंटरनेट पर छा गया है।
और पढ़िए – विक्की कौशल ने शुरू की ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग, एक्टर का दिखा दमदार लुक
वीडियो को देखकर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। विक्की कौशल हमेशा एक नए अंदाज में नजर आते है जिन्हें देखने का फैंस को इंतजार रहता है। अपने किरदार को लेकर विक्की कौशल का कहना है कि, 'मैं एक रियल लाइफ हीरो और देशभक्त की भूमिका निभाने के लिए खुद को लकी मानता हूं, जिसे आज भी हमारे देश में उनके योगदान के लिए याद किया जाता हैं और प्यार किया जाता हैं।'
बता दें, सैम बहादुर देश के सबसे महान फौजी अफसरों में से एक थे जिनकी जिंदगी पर ये फिल्म बनने जा रही है। फिल्म में विक्की कौशल के साथ फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) भी अहम रोल में नजर आएंगी। सान्या जहां जनरल मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ के किरदार में निभाएंगी तो वहीं फातिमा शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल अदा करती हुईं दिखाई देंगी।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.