मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) कटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बाद लगातार सुर्खियों में हैं। लंबे समय तक अफेयर छुपाने के बाद विक्की और कटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को शादी रचाई थी। शादी के बाद ये कपल लगातार सुर्खियों में हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करता रहता हैं। इन दिनों ये कपल एक न्यूयॉर्क में एक दूसरे के साथ टाइम स्पेड कर रहा हैं।
बता दें यहां कटरीना कैफ का होमटाउन हैं। शादी के बाद पहली बार विक्की कौशल पत्नी संग उनके घर पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर विक्की कौशल ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमे ये दोनों न्यूयॉर्क की सड़कों पर एक दूसरे का हाथ थामे घूमते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में विक्की ने लिखा ‘शूगर क्रश.’।
और पढ़िए – संजय दत्त के सिनेमा में 41 साल पूरे, एक्टर ने इस अंदाज में किया फैंस का शुक्रिया
तस्वीरों में दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे के साथ जमकर टाइम स्पैंड कर रहे हैं साथ ही अपने इन खूबसूरत पलों की फोटो भी फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। कटरीना अपने इस ट्रिप में पति विक्की कौशल के साथ पूरा इन्ज्वॉय करते नजर आ रही हैं।
इस फोटो में कैटरीना ने अपनी फेवरेट डिश की भी फोटो शेयर की है। वैसे आपको बता दें 9 मई को कटरीना और विक्की की शादी को भी पूरे 5 महीने हो चुके हैं। इस दिन को भी ये कपल अच्छे से सेलिब्रेट कर रहा है। विक्की कौशल और कटरीना कैफ दोनों के पास ही प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है, लेकिन बावजूद इसके अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं।
अनु्ष्का शर्मा समेत तमाम सेलेब्रिटीज ने इन तस्वीरों पर कमेंट किया है। मिनी माथुर ने कमेंट किया- ओहो.. कटरीना अपनी पसंदीदा जगह बडीज पहुंच गई है। इससे पहले कैट ने विक्की कौशल के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें दोनों पूल में एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए।
इस फोटो में कैटरीना व्हाइट बिकिनी में नजर आई थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों के पास ही प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है। विकी कौशल जल्द ही फिल्म गोविंदा नाम मेरा और द ग्रेट इंडियन फैमिली जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे। वहीं कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर-3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में कटरीना कैफ और सलमान खान एक साथ नजर आएंगे।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें