Wednesday, 14 January, 2026

---विज्ञापन---

ब्रेकअप रूमर्स के बीच Tara Sutaria के बिना नुपुर सेनन के रिसेप्शन में पहुंचे Veer Pahariya

वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया की इन दिनों ब्रेकअप की खबरें चल रही हैं. इन खबरों के बीच वीर नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन में बिना तारा के पहुंचे थे. जिसके बाद इन ब्रेकअप की खबरों को और हवा मिल गई है.

Veer Pahariya-Tara Sutaria
Veer Pahariya-Tara Sutaria

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, बीते दिनों एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में तारा और वीर शामिल हुए थे. इस दौरान एपी संग तारा की नजदीकियां देखने को मिली और कॉन्सर्ट के दौरान जब दोनों ने स्टेज पर एक दूसरे को गले लगाया तो वीर पहाड़िया का एक अलग रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई बातें बनी. हालांकि इसके बाद से तारा और वीर के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आने लगी हैं. वहीं, वीर को नुपुर सेनन के रिसेप्शन में वीर को बिना तारा के देखा गया.

नुपुर के रिसेप्शन में अकेले दिखे वीर पहाड़िया

13 जनवरी की रात को मुंबई में नुपुर सेनन और स्टेबिन ने अपनी शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी थी. जहां पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. इस दौरान सलमान खान से लेकर मौनी रॉय, दिशा पाटनी, किता लोखंडे, विक्की जैन, करिश्मा तन्ना, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, फराह खान, जैसे कई सेलेब्स पहुंचे थे. यहां पर वीर पहाड़िया ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. वह ऑल ब्लैक आउटफिट में नुपुर सेनन के रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे. हालांकि वह पहली बार ब्रेकअप की खबरों के बीच बिना तारा सुतारिया के नजर आए. जिसका वीडियो सामने आया है. वह पार्टी में कृति के गले मिलते हुए नजर आते हैं. इसके बाद लोग भी वीर को लेकर कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं.

वीर को अकेला देख लोगों ने कही ये बात

यूजर्स ने वीडियो वायरल होने के बाद रिएक्ट किया. एक ने कहा, “तारा कहां है? दूसरे यूजर ने लिखा, “वह तारा से बेहतर लड़की के लायक था, वह राजकुमारी की तरह व्यवहार कर रही थी और वह भी उसके साथ वैसा ही व्यवहार करता था. और उसने उसके अच्छे दिल का गलत फायदा उठाया. एक अन्य यूजर ने लिखा, “जो होता है अच्छे के लिए होता है वीर भाई.

इस फिल्म में नजर आएंगी तारा

वहीं, काम को लेकर बात करें तो वीर पहाड़िया आखिरी बार 2025 की फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए थे.फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. वहीं, तारा जल्द ही यश के साथ फिल्म टॉक्सिक में नजर आने वाली हैं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं करण औजला की पत्नी? जिसने सिंगर पर लगे चीटिंग के आरोपों पर इशारों-इशारों में कह डाली ये बात

First published on: Jan 14, 2026 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.