Tripti Dimri Upcoming Movies: बॉलीवुड की नई ‘नेशनल क्रश’ तृप्ति डिमरी इन दिनों सफलता के सातवें आसमान पर हैं. फिल्म ‘एनिमल’ के बाद उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त बढ़ गई है और अब उनके पास बड़े प्रोजेक्ट्स की लंबी लाइन है. रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद, तृप्ति अब प्रभास और कार्तिक आर्यन जैसे बड़े सितारों के साथ नजर आने वाली हैं. उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट में एक्शन, रोमांस और बायोपिक जैसे हर तरह के जॉनर शामिल हैं. तृप्ति डिमरी अब बॉलीवुड की अगली बड़ी सुपरस्टार बनने की राह पर हैं.
प्रभास के साथ ‘स्पिरिट’ में आएंगी तृप्ति
डिमरी के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘स्पिरिट’ (Spirit) होने वाली है. इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ दिखाई देंगी. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है. माना जा रहा है कि यह फिल्म तृप्ति डिमरी के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है.
कार्तिक आर्यन के साथ ‘ओ रोमियो’
‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बाद तृप्ति और कार्तिक आर्यन की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. उनकी अगली फिल्म का नाम ‘ओ रोमियो’ बताया जा रहा है. यह एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसमें दर्शकों को इन दोनों के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
परवीन बॉबी की बायोपिक
तृप्ति डिमरी के लिए सबसे खास प्रोजेक्ट दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बॉबी की बायोपिक हो सकता है. खबरों की मानें तो तृप्ति को इस रोल के लिए चुना गया है. परवीन बॉबी के जीवन के उतार-चढ़ाव को पर्दे पर उतारना तृप्ति के करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है.
OTT पर फिल्म ‘मां-बहन’ का धमाका
सिनेमाघरों के साथ-साथ तृप्ति OTT प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पकड़ बना रही हैं. उनकी फिल्म ‘मां-बहन’ को लेकर चर्चाएं तेज हैं. यह फिल्म सीधे OTT पर रिलीज हो सकती है. तृप्ति ने हमेशा से हटकर किरदार चुने हैं और यह फिल्म भी उनकी इसी इमेज को आगे बढ़ाएगी.