Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

Tiger Shroff Video: टाइगर श्रॉफ ने कराया ब्लड प्रेशर टेस्ट, डॉक्टर देख बढ़ी फैंस की टेंशन

Tiger Shroff Video: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी फिटनेस और एक्शन के जरिए यूथ को इंस्पायर करते नजर आते हैं। लेकिन इसी बीच एक्टर के वायरल हो रहे नए वीडियो ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। एक्टर को काउच पर बैठ डॉक्टर से जांच कराते देखा जा रहा है। यहाँ पढ़िए – Maja […]

Tiger Shroff got his blood pressure test done, the tension of the fans increased after seeing the doctor
Tiger Shroff Video: टाइगर श्रॉफ ने कराया ब्लड प्रेशर टेस्ट, डॉक्टर देख बढ़ी फैंस की टेंशन

Tiger Shroff Video: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी फिटनेस और एक्शन के जरिए यूथ को इंस्पायर करते नजर आते हैं। लेकिन इसी बीच एक्टर के वायरल हो रहे नए वीडियो ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। एक्टर को काउच पर बैठ डॉक्टर से जांच कराते देखा जा रहा है।

यहाँ पढ़िए – Maja Maa Screening: मजा मा की स्क्रिनिंग में सितारों का मेला, नोरा-अनन्या के लुक ने जीता फैंस का दिल

टाइगर श्रॉफ ने कराया ब्लड प्रेशर टेस्ट

टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो (Tiger Shroff Video) साझा किया है। इस क्लिप में वो कोई स्टंट या वर्कआउट करते नहीं बल्कि अपना ब्लड प्रेशर टेस्ट कराते नजर आ रहे हैं। एक्टर के इस क्लिप ने वायरल होते ही फैंस की चिंता बढ़ा दी है।

फैंस की बढ़ी टेंशन

टाइगर श्रॉफ ने अपने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’एक एक्शन हीरो के जीवन में बस एक और दिन।’ एक्टर का क्लिप सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और कुछ ही देर के अंदर इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 2 लाख 88 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’आप जल्दी सही हो जाओ सर।’ दूसरे ने लिखा,’क्या हुआ है आपको।’ वहीं एक अन्य लिखते है,’सर आप बेहद हार्ड वर्किंग हो।’

यहाँ पढ़िए – DeepVeer: रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को बताया ‘माई क्वीन’, सुर्खियों में पोस्ट

टाइगर श्रॉफ का वर्कफ्रंट

टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। एक्टर जल्द ही फिल्म ‘गणपत’ में नजर आएंगे। इस मूवी में उनके साथ कृति सेनन होंगी। इसके अलावा वो बागी 4 और रैंबो में देखे जाएंगे। वहीं, इस साल के अंत में एक्टर, अक्षय कुमार संग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें   

First published on: Oct 03, 2022 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.