TBMAUJ: गर्लफ्रेंड संग शाहिद-कृति की फिल्म देखने का है प्लान, तो जरूर पढ़ लें ये खबर
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Shahid Kapoor Kriti S
teri baaton mein aisa uljha jiya day 2 box office collection shahid kapoor kriti sanon film earning
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: शाहिद कपूर और कृति सेनन की मचअवेडेट फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) आज 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। फिल्म को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वैलेंटाइन वीक में शाहिद और कृति की फिल्म को रिलीज किया है। इसका पूरा फायदा भी इसे मिल सकता है।
फिल्म देखने से पहले पढ़ लें ये ट्विटर रिव्यू
अगर आप भी शाहिद कपूर और कृति सेनन की ये रोमांटिक फिल्म अपने पार्टरन के साथ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) देखने का प्लान बना रहे हैं तो मूवी देखने से पहले एक नजर इन ट्विटर रिव्यू पर डाल दे। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो काफी शानदार रहा है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ऐसे में दर्शकों ने फिल्म को लेकर अपने रिव्यू एक्स पर शेयर करना शुरू कर दिया है।
शाहिद-कृति की केमिस्ट्री जबरदस्त
एक यूजर ने लिखा, "#TBMAUJ #सेनन और #शाहिद कपूर के बीच की केमिस्ट्री सचमुच मनमोहक है, सभी कलाकारों की एक्टिंग जबरदस्त है, निर्देशन, कॉमेडी और गीत शानदार है, सबसे बड़ा पारिवारिक मनोरंजन पैकेज। जरूर देखें #TBMAUJ #TeriBaatonMeinAisaUljhJiya।”
पैसा वसूल है शाहिद कपूर की फिल्म
एक अन्य यूजर ने लिखा कि “#TeriBaatonMeinAisaUljhJiya पैसा वसूल भर-भर की कॉमेडी है। और सबसे अच्छी बात यह है कि TBMAUJ को जारी रखा जाएगा...#शाहिद कपूर #कृतिसेनोन''
यह भी पढ़ें- शाहिद-कृति की TBMAUJ ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, पहले ही दिन कर डाली मोटी कमाई!
सुपर डुपर हिट है फिल्म
एक तीसरे फैन ने लिखा, "#TBMAUJReview - जबरदस्त हिट। कहानी शानदार है और निर्देशन अभूतपूर्व है, सभी कलाकारों का अभिनय अद्भुत है, गाने चार्टबस्टर हैं, नया ताज़ा और अनोखा विषय, कुल मिलाकर यह एक सुपर डुपर हिट फिल्म है। #शाहिद कपूर #कृतिसैनन।"
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.