TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Kudiye Ni Teri Teaser: ‘सेल्फी’ के गाने ‘कुड़िए नी तेरी’ का टीजर आउट, मृणाल ठाकुर संग जमी अक्षय कुमार की जोड़ी

Kudiye Ni Teri Teaser: अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में हैं। हाल ही में मूवी का पहला गाना ‘मैं खिलाड़ी’ आउट हुआ है, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया है। वहीं अब इसके अगले गाने ‘कुड़िए नी तेरी’ का टीजर आउट हो गया है। क्लिप में मृणाल ठाकुर संग अक्षय […]

Kudiye Ni Teri Teaser: 'सेल्फी' के गाने 'कुड़िए नी तेरी' का टीजर आउट, मृणाल ठाकुर संग जमी अक्षय कुमार की जोड़ी
Kudiye Ni Teri Teaser: अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में हैं। हाल ही में मूवी का पहला गाना 'मैं खिलाड़ी' आउट हुआ है, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया है। वहीं अब इसके अगले गाने 'कुड़िए नी तेरी' का टीजर आउट हो गया है। क्लिप में मृणाल ठाकुर संग अक्षय कुमार की केमिस्ट्री खूब फब रही है।

'कुड़िए नी तेरी' सॉन्ग का टीजर आउट (Kudiye Ni Teri Teaser)

अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आने वाली फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) के गाने 'कुड़िए नी तेरी' का टीजर (Kudiye Ni Teri Teaser) जारी किया है। इस क्लिप में अक्षय कुमार का स्वैग भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं मृणाल ठाकुर पीच कलर के अटायर में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। अक्षय कभी मशीन गन चलाते तो कभी मृणाल ठाकुर के करीब आकर रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का सिक्स पैक एब्स भी फैंस को काफी फैशनेट कर रहा है। ये भी पढ़ें:Sid Kiara Spotted: सिद्धार्थ-कियारा एयरपोर्ट पर स्पॉट, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया ‘सिंदूर’

'कुड़िए नी तेरी' की रिलीज डेट

अक्षय कुमार ने गाने के टीजर को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है,'इसने मेरी वाइब को हिला दिया...और अब यह आपके रास्ते में आ रहा है। #KudiyeeNiTeri के साथ धूम मचाने के लिए तैयार हैं? गाना 9 फरवरी को रिलीज हो रहा है।' गाने में अक्षय कुमार और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। वीडियो पर फैंस ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। ये भी पढ़ें:Rakhi Adil Video: राखी सावंत ने आदिल से मांगी भारी-भरकम रकम, ऐसा रहा पति का रिएक्शन

यूजर्स कर रहे टीजर की तारीफ 

'कुड़िए नी तेरी' गाने के टीजर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है,'क्या बात है हैंडसम, सुपर्ब, लव यू खिलाड़ी।' दूसरे ने लिखा है,'यह गाना शानदार है। अक्षय कुमार दुनिया के बेस्ट एक्टर हैं।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'अक्षय कुमार और पंजाबी गाने के क्या कहने।' ऐसे ही बाकी फैंस भी टीजर की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं। बता दें कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.