Tara Sutaria Veer Pahariya Reaction: बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में हैं. जहां इसका कारण मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट से जुड़ा है. तारा ने उनके साथ स्टेज पर डांस किया और इसको लेकर एक वीडियो काफी वायरल हुआ. जहां वीडियो में दिखाया गया है कि तारा जब एपी ढिल्लों के करीब गईं तो वीर पहाड़िया असहज हो गए थे. हालांकि अब इस मामले पर तारा और वीर ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने वायरल वीडियो को चालाक एडिटिंग’ और झूठा नैरेटिव बताया है.
तारा सुतारिया को लेकर क्या था विवाद?
सोशल मीडिया पर एक क्लिप बड़ी तेजी के साथ वायरल हुई, जिसमें एपी ढिल्लों तारा को गले लगाते और गाल पर किस करते भी दिख रहे थे. वहीं इसके बाद वीडियो में वीर पहाड़िया का चेहरा दिखाया गया. उस वीडियो में वीर थोड़े गंभीर या शॉक्ड दिख रहे हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ और लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि तारा और एपी की यह नजदीकियां वीर को पसंद नहीं आईं. इसलिए वे बहुत अनकंफर्टेबल हो गए.
तारा सुतारिया ने दिया जवाब
इस मामले को बढ़ते देख तारा ने खामोशी तोड़ी और इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, “पूरे जोश और गर्व के साथ, हम सब साथ हैं. @apdhillon FAV! क्या शानदार रात थी. मुंबई, हमारे गाने को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद और उम्मीद है कि हम साथ में और भी म्यूजिक और और मेमोरीज बनाएंगे.” उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “P.S – झूठी बातें, चालाकी से की गई एडिटिंग और पैसे देकर करवाए गए जनसंपर्क अभियान हमें हिला नहीं सकते और न ही हिलाते हैं. अंत में, प्यार और सच्चाई की ही जीत होती है. इसलिए मजाक उन लोगों का ही बना है जो दूसरों को परेशान (बुली) कर रहे थे.
वीर पहाड़िया ने खोली पोल
वीर ने भी इस मामले पर तारा के ही पोस्ट पर कमेंट करते हुए चुप्पी तोड़ दी. उन्होंने कमेंट सेक्शन में खुलासा किया कि वीडियो में उनका जो रिएक्शन दिखाया जा रहा है, वह असल में किसी दूसरे गाने के दौरान का था. उन्होंने लिखा, “और तो और, मेरे रिएक्शन का वीडियो किसी और गाने के दौरान शूट किया गया था, वो भी ‘थोड़ी सी दारू’ के दौरान नहीं, जोकर्स.”