‘राजनीति में आने के लिए प्रेरित करेगा’, संसद पहुंचीं Tamannaah Bhatia ने महिला आरक्षण बिल पर कही यह बात
pic credit: Google
Tamannaah Bhatia On Women's Reservation Bill: लोकसभा में 19 सितंबर को महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिल गई है। इसी खुशी में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां नई संसद पहुंचीं हैं और अब इस लिस्ट में मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम भी शामिल हो गया है। 21 सितंबर को तमन्ना भाटिया ने नई संसद का दौरा किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने महिला आरक्षण बिल को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan के घर बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं Sara Ali Khan, एक्स कपल की केमिस्ट्री देख यूजर्स ने बताया ‘शादीशुदा’
साड़ी में संसद पहुंचीं तमन्ना (Tamannaah Bhatia)
ग्लैमरस अवतार को छोड़ बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ट्रेडिशनल अंदाज में नई संसद पहुंचीं। सुर्ख लाल रंग की साड़ी और लाल बिंदी में तमन्ना संसद पहुंचीं। साड़ी और मैचिंग मेकअप में वो बला की खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर नई संसद को पास से देखने की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। तमन्ना के अलावा दिव्या दत्ता, कीर्ति कुल्हाणी और स्मृति कालरा भी नई संसद पहुंचीं। सभी की तस्वीरें इस समय इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है और लोग इस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
महिला आरक्षण बिल पर बोलीं तमन्ना (Tamannaah Bhatia)
[video height="480" mp4="http://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Video-2023-09-21-at-14.05.06-1.mp4"][/video]
मीडिया से बात करते हुए तमन्ना ने कहा कि 'महिला आरक्षण बिल बहुत ही जरूरी बिल है। राज्यसभा में लोगों की बातों को सुनकर मुझे यही लगा है कि ये बिल आम लोगों की पी़ड़ा को सॉल्व करने का पहला कदम है। हमारा देश एक महाशक्ति बने देश के हर नागरिक की इच्छा रही है अगर ये हम सच में चाहते है तो आधी आबादी का प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी हमें मिलना बहुत जरूरी है और ये बिल उसे मुमकिन करेगा।'
महिलाएं हर फील्ड में आगे- तमन्ना (Tamannaah Bhatia)
उन्होंने आगे कहा कि, 'हमारे देश औरतें हर फील्ड में बहुत-बहुत आगे गई हैं। चाहे वो स्पोर्ट्स हो आर्ट, कल्चर हर चीज में वो आगे बढ़ रही हैं तो वो देश क्यों नहीं चला सकती हैं। ये आम आदमी को प्रेरित करेगा। राजनीति उनके लिए पहुंच से बाहर है जैसे लोग सोचते है कि फिल्म इंडस्ट्री उनकी पहुंच से बाहर है। लोग राजनीति को भी अपनाएंगे और हम इसमें अंदर घुसेगें तभी हम इसका कुछ कर पाएंगे। ये औरतों की कई सारी परेशानियों को हल कर पाएगा।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.