Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Sushmita Sen ने रिवील की ‘गाली से ताली तक’ के ट्रेलर की रिलीज डेट, कैप्शन में लिखा- ‘कोई हिजड़ा बुलाता है, कोई नौटंकी’

Taali Trailer Out Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ताली (Taali) को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उनकी ये सीरीज रियल बेस्ड स्टोरी पर आधारित बताई जा रही है। इसमें एक्ट्रेस ने एक ट्रांसजेंडर गौरी सावंत (Gauri Sawant) का किरदार निभाया है। ये सीरीज जिसका फैंस […]

Taali Trailer Out Date, Sushmita Sen, Taali

Taali Trailer Out Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ताली (Taali) को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उनकी ये सीरीज रियल बेस्ड स्टोरी पर आधारित बताई जा रही है। इसमें एक्ट्रेस ने एक ट्रांसजेंडर गौरी सावंत (Gauri Sawant) का किरदार निभाया है। ये सीरीज जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 15 अगस्त को रिलीज होगी। हाल में सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सीरीज का एक टीजर जारी करते हुए बताया है कि सीरीज का ट्रेलर कब रिलीज होने वाला है।

यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर बनीं सुष्मिता सेन! हैरान कर देगा ‘ताली’ का टीजर

फिल्म को लेकर मिरर में लिखी ये बातें   (Taali Trailer Out Date)

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज का छोटा सा टीजर जारी किया है। उन्होंने मिरर में फिल्म के बारे में काफी सारी बातें लिखी आती हैं उन्हें साफ करने के लिए गौरी सावंत का चेहरा साफ नजर आता है। इसके साथ ही बैकग्राउंड से एक दमदार आवाज भी सुनाई देती है कि- ‘कोई हिजड़ा कहता है तो कोई सोशल वर्कर कोई नौटंकी बोलता है तो कोई गेम चेंजर। ये सफर यहीं से शुरू होता है गाली से ताली तक’।

Taali के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने

एक्ट्रेस ने इस टीजर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘कोई हिजड़ा बुलाता है, कोई नौटंकी, तोह कोई गेम चेंजर’। #Taali trailer out tomorrow’। सुष्मिता ने ट्रेलर की रिलीज डेट 7 अगस्त बताया है। इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने तो कमेंट की झड़ी सी लगा दी है। सभी को इसका ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है अब तो बस इसका सिनेमाघरों में आने का इंतजार हो रहा है।

आखिर कौन है गौरी सावंत?  (Taali Trailer Out Date)

बताते चलें कि ताली फिल्म एक रियल बेस्ड स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म में सुष्मिता लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक ट्रांसजेंडर का रोल निभाया है। बता दें कि गौरी सावंत एक ट्रांसजेंडर हैं, जिन्होंने अपने जीवन में समाज से एक लंबी लड़ाई लड़ी है।

आज के टाइम में वो कई टीवी शोज और अवॉर्ड फंक्शन में आती-जाती हैं। गौरी सावंत का जन्म महाराष्ट्र के एक मराठी परिवार में हुआ था और उनका असली नाम गणेश नंदन था, जिनको अपनी सेक्सुएलिटी के चलते घर तक छोड़ना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने अपनी लाइफ में कई मोड़ देखें हैं और आज वो जानी-मानी हस्ती बन चुकी हैं।

First published on: Aug 06, 2023 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.