TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Eid 2024: स्वरा भास्कर बेटी संग मना रहीं पहली ईद, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Eid 2024: रमजान के पाक महीने में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पति फहाद अहमद और बेटी राबिया संग अपने चाहने वालों को चांद रात की मुबारकबाद दी।

इमेज क्रेडिट- E24 Bollywood
Eid 2024: आज देश भर में लोग बड़ी धूमधाम से ईद मना रहें हैं। बॉलीवुड में भी कुछ सेलेब्स के लिए ये त्योहार बेहद खास होने वाला है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का भी नाम आता है , जो अपनी बेटी राबिया संग पहली ईद मना रहीं हैं। दीपिका और शोएब की तरह ही स्वरा के लिए भी यह दिन बेहद खास है। 23 सितंबर 2023 को स्वरा ने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम राबिया (rabiya) रखा। एक्ट्रेस ने पति और बेटी संग इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके चांद रात की मुबारकबाद दी।

बेटी के साथ पहली ईद का जश्न मना रही स्वरा

स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद (Fahad Ahmad) अपनी बेटी राबिया के साथ पहली ईद मनाने जा रहे हैं। 8 अप्रैल को एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की अन्नप्राशन किया था, जिसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। बता दें कि एक्ट्रेस ने अगले ही दिन यानी 9 अप्रैल को राबिया की मां के रूप में अपना पहला बर्थडे भी मनाया। [caption id="attachment_420533" align="aligncenter" ] इमेज क्रेडिट; E24 bollywood[/caption]

राबिया ने देखी पहली चांद रात

'वीरे दी वेडिंग' की एक्ट्रेस स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 10 अप्रैल की रात एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बेटी और पति फहाद की फोटो (Eid 2024) को शेयर किया था, जिसमें फहाद बेटी को अपने गोद में लेकर उसे चांद दिखा रहे थे। बता दें कि चांद रात बेहद खास रात होती है क्योंकि इसको देखने के बाद ही ईद का त्योहार मनाया जाता है। एक्ट्रेस के पति समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। [caption id="attachment_420532" align="aligncenter" ] इमेज क्रेडिट; E24 bollywood[/caption]

चांद रात सेलिब्रेशन फोटोज शेयर की 

चांद देखने के बाद एक्ट्रेस और उनके पति ने एक छोटा सेलिब्रेशन भी किया। इस फंक्शन में स्वरा और उनके पति ने ब्लैक और बेज कलर के कपड़े पहने थे। एक्ट्रेस ने बेटी को पिंक कलर का घाघरा-चोली पहनाया था। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का चेहरा अभी तक दुनिया को नहीं  दिखाया है। [caption id="attachment_420531" align="aligncenter" ] इमेज क्रेडिट; E24 bollywood[/caption] यह भी पढें: चांद रात में जरूर सुनें ये बॉलीवुड के हिट गाने

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.