Sushmita Sen के एक्स का इस सुपर मॉडल के लिए धड़का दिल, लांघी उम्र की दीवार
Image Credit : Google
Lalit Modi Dating Ujjwala Raut: आईपीएल के फाउंडर और मशहूर बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) का बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ अफेयर रहा है। वो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के साथ तस्वीरें शेयर किया थे लेकिन एक दिन अचानक ललित मोदी ने सुष्मिता से जुड़ी हर पोस्ट को हटा दिया था। इस बीच ललित मोदी एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करोड़ों का घपला कर भारत से फरार हुए ललित मोदी इन दिनों एक सुपरमॉडल को डेट कर रहे हैं।
सुपरमॉडल को डेट कर रहे हैं ललित मोदी
ऐसा कहा जा रहा है कि ललित मोदी की लाइफ में नए प्यार ने दस्तक दे दी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में एक सुपरमॉडल को ललित मोदी की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है। वहीं, दोनों के अफेयर की खबरें इन दिनों चर्चाओं में हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं।
यह भी पढ़े : कॉमेडी का होगा ओवरडोज देने Welcome 3 में Akshay Kumar के साथ नजर आएंगे ये 2 एक्टर्स
सुष्मिता की हटाई पोस्ट
बता दें कि इससे पहले ललित मोदी का अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ भी रहा है। एक्ट्रेस के लिए ललित अपने सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट भी करते हैं, लेकिन अब उन्होंने अचानक से ही सुष्मिता से जुड़ी हर पोस्ट को हटा दिया है और अब अपनी न्यू गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में हैं।
कौन हैं उज्ज्वला राउत? (Lalit Modi Dating Ujjwala Raut)
बात करें उज्ज्वला राउत की तो उज्जवला 90 के दशक की ओरिजनल सुपर मॉडल में से एक थीं और 45 साल की है। साल 1978 में उज्ज्वला राउत का जन्म हुआ था और उनके पिता मुंबई पुलिस में पूर्व डिप्टी कमिश्नर थे। इसके साथ ही अगर उज्ज्वला की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो उन्होंने जून 2004 में स्कॉटिश फिल्म मेकर मैक्सवेल स्टेरी से शादी की थी साथ ही साल 2011 में दोनों ने तलाक ले लिया था। बता दें कि उज्ज्वला राउत की एक बेटी भी है जिसका नाम काशा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.