Sushant Singh Death Case Update: सुशांत सिंह राजपूत ने टेलीविजन इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने के बाद बड़े पर्दे पर कदम रखा और वहां भी वो सक्सेसफुल रहे। हालांकि, इतना सक्सेस हासिल कर चुके सुशांत का शव 20 जून 2020 को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट से बरामद हुआ। अबतक इसे आत्महत्या समझा जाता रहा है, हालांकि मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इसपर कोई पुख्ता बयान नहीं दिया है। बीते दिन रूपकुमार नाम के शख्स ने इसपर ऐसा बयान दिया जिससे केस फिर से सुर्खियों में आ गया। वहीं अब मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी सुशांत पर ट्वीट कर लोगों को कन्फ्यूज करते नजर आए हैं।
Vivek Agnihotri ने किया कन्फ्यूजिंग ट्वीट
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक तस्वीर साझा की है। वहीं डायरेक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा है,’वो मुझे भी नहीं छोड़ेंगे… कौन थे ‘वो’, सुशांत, मेरे दोस्त?’ डायरेक्टर का ये ट्वीट लोगों को कन्फ्यूज कर रहा है। विवेक के ट्वीट पर लोग ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग उनसे अपील कर रहे हैं कि अगर वो इस केस के बारे में कुछ भी जानते हैं तो उन्हें खुलकर सामने आना चाहिए। तो वहीं कुछ ये कह रहे हैं कि सुशांत आपका दोस्त ही था।
और पढ़िए –Sushant Singh Death Case Update: अब सुशांत के वकील का बड़ा दावा, बोले- सुसाइड नहीं था ये!
“वो मुझे भी नहीं छोड़ेंगे…”
कौन थे ‘वो’, सुशांत, मेरे दोस्त? #SushantSinghRajput𓃵 #RightToJustice pic.twitter.com/YfjA34b31N
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 28, 2022
Sushant Singh Death Case Update
विवेक ने अपने ट्वीट के जरिए सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ की मांग की है। उन्होंने दो हैशटैग्स #SushantSinghRajput #RightToJustice का इस्तेमाल किया है। बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट से मृत पाए गए थे। इस केस की जांच पटना पुलिस, एनसीबी (NCB) और ईडी (ED) कर चुकी है और बीते लंबे समय से ये केस सीबीआई (CBI) के पास है।
और पढ़िए –Sushant Singh Rajput केस में नया दावा, एक्टर की आंख पर थे मुक्कों के निशान!
Sushant Singh Rajput के वकील का बयान
कूपर अस्पताल के मोर्चरी कर्मचारी के दावे के बाद दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह ने भी अपना बयान दिया है। एक लीडिंग टेबलॉयड से बातचीत में विकास सिंह ने कहा,’मैं अभी इसपर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं। लेकिन ये जरूर कहूंगा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत सिंपल आत्महत्या नहीं थी। इसके पीछे बड़ी साजिश थी। सीबीआई ही इस मौत के पीछे की साजिश को सामने ला सकती है।’ इस तरह सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस फिर से नया मोड़ लेता नजर आ रहा है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें