Border 2 Release Update: सनी देओल अभिनीत फिल्म बॉर्डर को आज 27 साल पूरे हो गए हैं। इसी मौके पर सनी देओल अभिनीत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा हो गई है। 13 जून 1997 को बॉर्डर फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, तब्बू और पूजा भट्ट जैसी स्टार कास्ट थी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने खूब नाम कमाया था। आज 27 साल बाद एक बार फिर ‘बॉर्डर 2’ की आधिकारिक घोषणा की गई है। चलिए जानते हैं किस अंदाज में सनी देओल ने की ये एनाउसमेंट।
बॉर्डर 2′ की हुई आधिकारिक घोषणा
सनी देओल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक छोटी सी क्लिप शेयर की है, जिसमें बारूद और धुएं के बीच अंधेरा हैं और टाइटल्स लिखे आ रहे हैं। इस क्लिप को शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा, एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है… फिर से इंडिया की बिगेस्ट वार फिल्म बॉर्डर 2 में।
क्या है इस क्लिप में
इस क्लिप में सनी देओल की आवाज है, जिसमें वे कह रहे हैं कि 27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वह वापस आएगा। इस वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम करने आ रहा है फिर से। इसके बाद इस क्लिप के आखिर में लिखा है, सनी देओल और बॉर्डर 2 और साथ में गाना बजने लगता है – ‘संदेशे आते हैं…’
आयुष्मान खुराना भी दिख सकते हैं फिल्म में
बता दें, इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्त हैं। खबरों की मानें तो सनी देओल की गदर 2 की सफलता के बाद अब बॉर्डर की सक्सेस को फिल्ममेकर्स भुनाने को तैयार हैं। हालांकि यह भी प्रयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में आयुष्मान खुराना भी दिख सकते हैं।
हो सकती है इस दिन रिलीज
बीते दिनों सनी देओल ने बॉर्डर 2 के बारे में एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा था कि मेरी फिल्में फ्लॉप हो रही है, इसलिए फिल्ममेकर्स बॉर्डर 2 बनाने से डर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि उन्होंने खुद ये सुना है कि फिल्मेकर्स बॉर्डर 2 बना रहे हैं और पहले इसे 2015 में शुरू करना था, लेकिन सनी देओल की फिल्में फ्लॉप होता देख मेकर्स रुक गए। वहीं पिंकविला की एक रिपोर्ट ने दावा किया था कि ‘बॉर्डर 2’ गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2026 को रिलीज होने की योजना है।
ये भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज डेट बदलने के 5 बड़े कारण!