Sudhir Mishra on 'Dhurandhar' Propaganda: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इसके साथ ही ये फिल्म कमाई के नए-नए रिकॉर्ड भी बना रही है. फिल्म में लोगों को रणवीर सिंह से लेकर अक्षय खन्ना तक की एक्टिंग खूब पसंद आई. हालांकि, इस बीच कुछ लोगों ने फिल्म को एक प्रोपेगेंडा बताया. ऐसे में फेमस फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने न सिर्फ फिल्म और आदित्य धर की तारीफ की, बल्कि 'धुरंधर' को प्रोपेगेंडा कहने वालों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है.
'धुरंधर' की दिल खोलकर तारीफ
फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने एक X पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने आदित्य धर और उनकी फिल्म 'धुरंधर' की दिल खोलकर तारीफ की. सुधीर मिश्रा ने ये पोस्ट एक सोशल मीडिया यूजर के सवाल का जवाब देते हुए किया है. यूजर ने सुधीर से पूछा कि 'क्या भारतीय सिनेमा का कोई फिल्म निर्माता उन्नाव बलात्कार कांड पर फिल्म बनाएगा?'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘मुझे माफ कर दीजिएगा…’, धर्मेंद्र का आखिरी इंटरव्यू वायरल, बोले-मेरी फिल्म Ikkis…
---विज्ञापन---
किसी एक में तो है हिम्मत…
यूजर ने इस सवाल का जवाब देते हुए सुधीर ने लिखा, 'हममें से किसी एक में तो हिम्मत है. एक फिल्म बन रही है. आप उसे जल्द ही देखेंगे, और प्लीज हम सभी को बॉलीवुड के ब्रांड की तरह देखना बंद करें. हम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं, और हम सब अलग-अलग हैं. वैसे, धुरंधर एक बेहतरीन फिल्म है. आदित्य धर बेहद कुशल हैं.'
आदित्य धर की तारीफ
सुधीर ने आगे लिखा, 'सभी की एक्टिंग शानदार है. फिल्म मेकिंग में सबसे मुश्किल काम डायरेक्टर की वह क्षमता होती है जिससे वह ऑडियंस को फिल्म का माहौल महसूस करा सके, और आदित्य धर ने अपने टैलेंटेड सिनेमेटोग्राफर और प्रोडक्शन डिजाइनर की मदद से यही कर दिखाया है. इसकी कास्टिंग लाजवाब है, यहां तक कि छोटे किरदारों को एकदम सटीकता से चुना गया है. मैं बेशक एक अलग तरह का फिल्ममेकर हूं.'
फिल्म को प्रोपेगेंडा कहने वालों को मुंहतोड़ जवाब
वहीं, जब एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'धुरंधर एक प्रोपेगेंडा फिल्म है, सुधीर सर, जो नेशनलिज्म और कम्युनल माइंडसेट सेट का फायदा उठाकर पैसा कमाना चाहती है,' इस पर सुधीर ने जवाब देते हुए लिखा, 'तो आप एक दमदार फिल्म बनाइए, जिसमें एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के सभी गुण हों और जो इसका खंडन करे.'