IMDB Top 100 Most Viewed Indian Stars List: IMDB टॉप 100 मोस्ट व्यूड इंडियन स्टार्स की लिस्ट जारी हो चुकी है। इस लिस्ट में उन सितारों को शामिल किया गया है जो पिछले दशक में सबसे ज्यादा देखे गए हैं। रैंकिंग उन भारतीय सितारों पर आधारित थी, जो जनवरी 2014 से अप्रैल 2024 तक IMDB की साप्ताहिक रैंकिंग में लगातार टॉप स्थान पर रहे। ये रैंकिंग IMDb के दुनियाभर के विजिटर्स के पेज व्यू पर आधारित हैं। साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु टॉप 15 में रैंकिंग पाते हुए 13वें नंबर पर हैं और उनके बाद अन्य साउथ एक्टर्स का नंबर है। चलिए जानते हैं, 1 से 12 पर कौन से सितारों को जगह मिली।
ये सितारे हैं 1 से 15 नंबर पर
दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, आलिया भट्ट और इरफान खान पिछले दशक में वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 100 भारतीय सितारों की सूची में टॉप पर हैं। इसके बाद 6 से 10 की रैंकिंग में आमिर खान, सुशांत सिंह राजपूत, सलमान खान, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार रहे। 11वें नंबर पर कैटरीना कैफ और फिर 12वें नंबर पर अमिताभ बच्चन रहे। 13वें नंबर की रैंकिंग के साथ साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु इस लिस्ट में टॉप 15 रैंकिंग में जगह बनाने में कामयाब हुईं।
क्या कहना है समांथा रुथ प्रभु का
सामंथा ने निर्देशकों, लेखकों, निर्माताओं और दर्शकों को इसके लिए धन्यवाद दिया, जिन्होंने इसमें उनकी मदद की। उन्होंने कहा, यह उन सभी निर्देशकों, लेखकों और निर्माताओं के प्रयासों के कारण है जिन्होंने इसमें योगदान दिया है और दर्शकों ने मुझे जो अविश्वसनीय प्यार और विश्वास दिखाया है। इस सम्मान के लिए IMDB का धन्यवाद।
अन्य साउथ एक्टर्स की रैंकिंग
अन्य साउथ स्टार्स की बात करें तो 16वें नंबर पर तमन्ना भाटिया,18वें नंबर पर नयनतारा, 29वें नंबर पर प्रभास और 30वें नंबर पर धनुष रहें। वहीं 31वें नंबर पर राम चरण, 35वें नंबर पर विजय, 42वें नंबर पर रजनीकांत, 43वें नंबर पर विजय सेतुपति, 47वें नंबर पर अल्लू अर्जुन, 48वें नंबर पर मोहनलाल, 53वें नंबर पर श्रिया सरन, 54वें नंबर पर कमल हासन, 58वें नंबर पर श्रुति हासन, 59वें दुलकर सलमान, 62वें नंबर पर सूर्या, 63वें नंबर पर ममूटी, 66वें नंबर पर पूजा हेगड़े, 67वें नंबर पर एनटी रामा राव जूनियर, 72वें नंबर पर महेश बाबू, 78 नंबर पर रश्मिका मंदाना, 84वें नंबर पर त्रिशा कृष्णन, 86वें नंबर पर अनुष्का शेट्टी, 89वें नंबर पर यश, 92वें नंबर पर विक्रम, 97वें नंबर पर प्रियामणि और 100वें नंबर पर पृथ्वीराज सुकुमारन रहे।
बताते चलें, सामंथा को आखिरी बार 2023 में फिल्म खुशी में विजय देवरकोंडा के साथ देखा गया था। एक्ट्रेस ने अपने मायोसिटिस के कारण काम से ब्रेक लिया है और हाल ही में एक पॉडकास्ट लॉन्च किया है जिसमें सेहत पर चर्चा की जाती है। वह जल्द ही राज एंड डीके की वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: पंचायत के फैन हैं तो जरूर देखें ये 5 वेबसीरीज, होगा फुल एंटरटेनमेंट