Monday, 30 December, 2024

---विज्ञापन---

Song Release: ‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’ का गाना ‘मेरे दिल गाए जा’ रिलीज, देखें वीडियो

Mere Dil Gaaye Ja (Zooby Zooby) Song Release: इन दिनों आर माधवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी दमदार रोल अदा करते नजर आएंगे। इस मूवी का निर्माण टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म में माधवन के अलावा अपारशक्ति […]

Mere Dil Gaaye Ja (Zooby Zooby) Song Release: इन दिनों आर माधवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी दमदार रोल अदा करते नजर आएंगे। इस मूवी का निर्माण टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म में माधवन के अलावा अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार जैसे दमदार कलाकार नजर आने वाले हैं। अब हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने ‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’ का गाना ‘मेरे दिल गाए जा (जूबी-जूबी)’ रिलीज कर दिया है।

यहाँ पढ़िएशाहरुख की ‘जवान’ के लिए विजय ने वसूली मोटी रकम, सुनकर रह जाएंगे दंग

 

खुशाली कुमार ने तीनों हीरो संग फरमाया इश्क

दरअसल कुछ मिनट पहले आए इस गाने में खुशाली कुमार तीन की तिगड़ी यानि आर माधवन, अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार संग इश्क फरमाती नजर आ रही हैं। इस गाने को देख ऐसा लग रहा है कि यहां एक हीरोइन ने तीन हीरो को अपने इश्क का गुलाम बना रखा है। 3 मिनट के इस गाने को Zahrah S. Khan और Yash Narvekar ने अपनी आवाज दी है। जबकि गाने के बोल Kumaar ने लिखे हैं। वहीं, गाने के म्यूजिक को रिक्रिएट Tanishk Bagchi ने किया है।

यहाँ पढ़िए शुभमन गिल को डेट कर रही हैं सारा अली खान? डिनर डेट पर हुए स्पॉट

‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’ एक सस्पेंस थ्रिलर

आगे बता दें कि अपारशक्ति खुराना इस फिल्म में एक आतंकवादी की भूमिका निभाने वाले हैं। टी-सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र शर्मा और विक्रांत शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं। जबकि इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म डायरेक्टर कूकी गुलाटी ने किया है। इन्होंने ही इससे पहले ओटीटी फिल्म ‘द बिग बुल’ का निर्देशन किया। ‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’ एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है, जो 23 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 30, 2022 02:42 PM